ऐतिहासिक टेस्ट में भिड़ेंगे आयरलैंड और पाकिस्तान, इंजमाम का भतीजा डेब्यू के लिए तैयार

Imam-ul-Haq: इंजमाम के भतीजे इमाम-उल-हक आयरलैंड के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू के लिए तैयार

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 10, 2018 01:09 PM2018-05-10T13:09:20+5:302018-05-10T13:10:27+5:30

Imam-ul-Haq is all set for his Pakistan Test debut vs Ireland | ऐतिहासिक टेस्ट में भिड़ेंगे आयरलैंड और पाकिस्तान, इंजमाम का भतीजा डेब्यू के लिए तैयार

इमाम उल हक

googleNewsNext

नई दिल्ली, 10 मई: आयरलैंड की क्रिकेट टीम शुक्रवार (11 मई) से डबलिन में पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेलेगी। ये आयरिश टीम का टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू होगा और वह टेस्ट क्रिकेट खेलने वाला 11वां देश बन जाएगा। इस मैच में पाकिस्तान का एक युवा क्रिकेटर भी अपना टेस्ट डेब्यू करने को तैयार है। इस क्रिकेटर का नाम है इमाम-उल-हक, जो पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजामाम-उल-हक के भतीजे हैं।

इमाम अब तक पाकिस्तान के लिए चार वनडे मैच खेल चुके हैं और वह हाल ही में केंट और नॉर्थम्पटनशर के खिलाफ खेले गए दो प्रैक्टिस मैचों में भी अच्छी फॉर्म में दिखे। 22 वर्षीय इमाम ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू वनडे में शतक ठोका था। वह अब तक पाकिस्तान के लिए अपने 4 वनडे मैचों में 149 रन बना चुके हैं। साथ ही इमाम ने अब तक 36 प्रथम श्रेणी मैचों में 1923 रन बनाए हैं।

आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करेंगे इंजमाम के भतीजे इमाम

अपना पहला टेस्ट मैच खेलने को लेकर उत्साहित इमाम ने कहा, 'निश्चित तौर पर ये मेरा पहला टेस्ट मैच होगा, मेरा पहला दबाव वाला मैच। मैं झूठ नहीं बोलूंगा, मैं बहुत नर्वस होऊंगा-इसी के लिए आप खेलते हैं, बचपन से ही मेरा यही सपना था, अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना। मैंने नहीं सोचा था कि मैं अपना पहला टेस्ट आयरलैंड में खेलूंगा, इसलिए ये अलग है लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर आपको हर चीज के लिए तैयार रहना पड़ता है।' (पढ़ें: इंजमाम के भतीजे ने अपने पार्टनर को फनी अंदाज में कराया रन आउट, वीडियो वायरल)

उन्होंने कहा, 'हरकोई जानता है कि मिस्बाह-उल-हक और यूनिस खान हाल ही में रिटायर हुए हैं। ऐसे में हमारे युवा खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करनी होगी। कुछ साबित करना हमेशा अच्छा होता है और हम इस सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। मैं दो चार-दिनी मैचों में अच्छे रन बनाए हैं और इससे मुझे आत्मविश्वास मिलता है और मुझे उम्मीद है कि मैं इस सीरीज में अच्छा करूंगा।'

आयरलैंड की टीम को पिछले साल अफगानिस्तान के साथ ही टेस्ट खेलने वाले देश का दर्जा मिला था। आयरलैंड की टीम 2000 में बांग्लादेश के बाद टेस्ट खेलने वाला पहला देश बनेगा। आयरलैंड की टीम जब शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने उतरेगी तो उसके लिए ये एक नए युग की शुरुआत होगी। ये आयरलैंड का पहला टेस्ट मैच होगा। आयरलैंड की टीम इस मैच में 2007 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत से प्रेरणा लेना चाहेगी। 

इमाम ने उस मैच के बारे में कहा, 'मुझे वह मैच याद है, ये आयरलैंड क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा दिन था और पाकिस्तान के लिए बहुत उदासी भरा दिन था। लेकिन खेल में ये चीजें चलती रहती हैं। उसी दिन, भारत बांग्लादेश से हार गया था, इसलिए हम खुश थे, मजाक कर रहा हूं। ये पाकिस्तान के लिए एक उदासी भरा दिन था, इसलिए उम्मीद है कि हम ये टेस्ट जीतकर उसका बदला ले पाएं।'

Open in app