गैरी कर्स्टन हुए विराट कोहली के फैन, खोला उनकी महानता का राज

Gary Kirsten: गैरी कर्स्टन ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि वह आधुनिक क्रिकेट के महान क्रिकेटर हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 10, 2018 04:18 PM2018-05-10T16:18:30+5:302018-05-10T16:25:26+5:30

Virat Kohli eagerness to learn about his game and improving on it makes him great, Says Gary Kirsten | गैरी कर्स्टन हुए विराट कोहली के फैन, खोला उनकी महानता का राज

विराट कोहली

googleNewsNext

नई दिल्ली, 10 मई: टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच गैरी कर्स्टन का मानना है कि विराट कोहली की अपने खेल के बारे में जानने और उसमें सुधार करने की उत्सुकता ही उन्हें आधुनिक क्रिकेट के महानतम क्रिकेटकों में शुमार करता है।

भारत में अपनी आने वाली क्रिकेट ऐकैडमी गैरी कर्स्टन क्रिकेट इंडिया के तहत नई प्रतिभाओं की खोज के लिए कर्स्टन दिल्ली में थे। उन्होंने कहा कि कोहली के साथ काम करना उन्हें पसंद था और उन्हें यकीन है की इंग्लैंड के आगामी दौरे पर एक बेहतरीन जंग देखने को मिलेगी।

गैरी ने कहा, 'कोहली एक महान खिलाड़ी हैं। वह सुधार करना जारी रखते हैं और बेहतर बनते हैं। मुझे उनके साथ काम करना इसलिए पसंद है क्योंकि सभी महान खिलाड़ी ऐसा करते हैं।' इस सीजन में गैरी कर्स्टन कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़े हैं और बैटिंग कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

भारत इंग्लैंड की सीरीज के बारे में गैरी ने कहा, 'भारत-इंग्लैंड के बीच सीरीज एक रोचक सीरीज होगी, ये एक अच्छी सीरीज होगी। दो महान टीमों के बीचों की जंग देखने लायक होगी।'

2007 से 2011 के बीच भारत के कोच रहे गैरी कर्स्टन ने अपने पसंदीदा गेंदबाज और बल्लेबाज के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'मैं जिन गेंदबाजों का सामना किया उनमें ग्लैन मैक्ग्रा सर्वश्रेष्ठ थे, जबकि मेरे पसंदीदा बल्लेबाज ब्रायन लारा हैं।'

गैरी कर्स्टन ने ये भी कहा, 'ऐसे कई खिलाड़ी रहे जिनके साथ पहले खेलने और फिर काम करने का मैंने लुल्फ उठाया, इनमें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, जहीर खान और युवराज सिंह शामिल हैं, ये सभी इस खेल के लेजेंड्स हैं।'

Open in app