बर्थडे स्पेशल: रोहित शर्मा हैट्रिक लेने का कर चुके हैं कारनामा, हिटमैन से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें

रोहित शर्मा केवल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल के चार फाइनल खेले हैं।

By विनीत कुमार | Updated: April 30, 2018 11:13 IST2018-04-30T07:35:40+5:302018-04-30T11:13:06+5:30

indian cricketer and mumbai batsman rohit sharma 10 interesting facts | बर्थडे स्पेशल: रोहित शर्मा हैट्रिक लेने का कर चुके हैं कारनामा, हिटमैन से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें

Rohit Sharma

नई दिल्ली, 30 अप्रैल: टीम इंडिया के उपकप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल, 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था। मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी डेब्यू करने वाले रोहित ने अपना पहला इंटरनेशनल वनडे 2007 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था। रोहित शर्मा के नाम आज 180 वनडे में 34 फिफ्टी और 17 सेंचुरी है। 25 टेस्ट मैचों में भी वह 9 अर्धशतक और तीन शतक जमा चुके हैं।  
 
सीमित ओवरों के दमदार प्लेयर माने जाने वाले रोहित शर्मा ने 79 टी20 मैचों में 2 शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं। आईए, हम आपको बताते हैं हिटमैन से जुड़ी उन बातों के बारे में जिसके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे। 

Also Read: Happy Birthday Rohit Sharma: रोहित शर्मा के साले हैं ये दिग्गज क्रिकेटर, दी थी रोहित को रितिका से दूर रहने की धमकी

1. टीम इंडिया के लिए खेलने से पहले रोहित शर्मा इंडियन ऑयल के लिए खेल चुके हैं। मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया के प्लेइंग-11 में मौका मिला।

2. आईसीसी वर्ल्ड कप इतिहास में सौरव गांगुली के बाद रोहित शर्मा दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने नॉकआउट मैच में शतक लगाया है।

3. रोहित शर्मा भारत में किसी टी20 मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2007-07 में सईद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ 45 गेंदों पर नाबाद 101 रनों की पारी खेली थी।

4. रोहित शर्मा वनडे मैचों में तीन बार डबल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं। दिलचस्प ये है कि किसी क्रिकेटर ने आज तक दो डबल सेंचुरी भी नहीं लगाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने पहली बार वनडे मैचों में डबल सेंचुरी लगाई थी।

(In Pics: देखें बर्थडे ब्वॉय रोहित शर्मा और वाइफ रितिका सजदेह की 16 क्यूट तस्वीरें)

5. रोहित शर्मा केवल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल के चार फाइनल खेले हैं। खासबात ये है कि हर बार उस टीम को जीत मिली है जिसके साथ रोहित शर्मा खेले हैं। एक बार डेक्कन चार्जर्स के साथ और तीन बार मुंबई इंडियंस के साथ उन्होंने आईपीएल खिताब जीता है।

6. रोहित शर्मा दूसरे ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने सभी फॉर्मेंट में शतक लगाया है। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले भारतीय सुरेश रैना हैं जिन्होंने 2010 टी20 वर्ल्ड कप में सेंचुरी लगाई थी।

7. रोहित शर्मा हैट्रिक लेने का भी कमाल कर चुके हैं। 2009 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ रोहित शर्मा ने ये कमाल किया है। रोहित शर्मा ने तब अभिषेक नायर और हरभजन सिंह को आउट किया। इसके बाद अपने अगले ही ओवर की पहली गेंद पर जेपी डुमिनी का विकेट लिया।

8. वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हैं। रोहित ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में 264 रनों की पारी के दौरान 33 चौके लगाए थे। (और पढ़ें- IPL 2018: हैदराबाद ने दमदार बॉलिंग के दम पर राजस्थान को हराया, प्वाइंट टेबल में टॉप पर)

9. रोहित शर्मा का टेस्ट मैचों में भी डेब्यू शानदार रहा। रोहित ने अपने पहले टेस्ट में 177 और फिर दूसरे टेस्ट में 111 नाबाद रनों की पारी खेली। इसके साथ ही वह सौरव गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद तीसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बने जिन्होंने डेब्यू के साथ ही लगातार दो टेस्ट में शतक ठोके। दिलचस्प ये भी है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी सीरीज के बाद सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

10. रोहित शर्मा को 2015 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। रोहित शर्मा के पास वनडे में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 164 रनों की पारी 2014 में खेली थी। देखिए...वो वीडियो जब रोहित शर्मा ने लिया हैट्रिक 

Open in app