IndW vs AusW 2022: टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पीछे, तीसरा टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया 21 रन से जीता, पैरी ने 47 गेंद में 75 रन की पारी खेली

India Women vs Australia Women 2022: पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे हो गया है। सीरीज का चौथा मैच 17 दिसंबर को खेला जाएगा।  

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 14, 2022 10:10 PM2022-12-14T22:10:43+5:302022-12-14T22:16:08+5:30

India Women vs Australia Women 2022 aus won 21 run Ellyse Perry 47 balls 75 runs 9 fours 3 sixes Team India 2-1 behind in series | IndW vs AusW 2022: टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पीछे, तीसरा टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया 21 रन से जीता, पैरी ने 47 गेंद में 75 रन की पारी खेली

भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में आठ विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया।

googleNewsNext
Highlightsपहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने और दूसरा मैच भारत ने जीता था।  शेफाली वर्मा ने 41 गेंद में 52 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में आठ विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया।

India Women vs Australia Women 2022: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मैच में भारतीय महिला टीम को 21 रन से हरा दिया है। पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे हो गया है। सीरीज का चौथा मैच 17 दिसंबर को खेला जाएगा। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने और दूसरा मैच भारत ने जीता था।  

भारतीय महिला टीम की ओर से शेफाली वर्मा ने 41 गेंद में 52 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 27 गेंद में 37 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल हैं। स्मृति मंधाना ने 10 गेंद में मात्र एक रन का स्कोर किया।

ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए एलिस पैरी की 47 गेंद में 75 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत बुधवार को यहां ब्रैबोर्न स्टेडियम में भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में आठ विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद आस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रही, उसने कप्तान एलिस हीली और तहलिया मैकग्रा के विकेट क्रमश: पहले और दूसरे ओवर में गंवा दिये।

रेणुका ठाकुर ने सलामी बल्लेबाजी हीली को पगबाधा आउट किया जबकि अंजलि सरवनी ने तहलिया का विकेट झटका, दोनों एक रन बनाकर आउट हुईं। दूसरे ओवर में आस्ट्रेलिया का स्कोर पांच रन पर दो विकेट था। लेकिन पैरी और फिर ग्रेस हैरिस (18 गेंद में 41 रन) ने आस्ट्रेलिया को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी।

आस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 79 रन बना लिये थे और फिर अंतिम 10 ओवर में टीम ने स्कोर में 93 रन जोड़े। भारत के लिये रेणुका सिंह, अंजलि सरवनी, देविका वैद्य और दीप्ति शर्मा ने दो दो विकेट झटके। सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी (30 रन) और पैरी (47 गेंद में 75 रन) ने तीसरे विकेट के लिये सात ओवर में 64 रन की साझेदारी निभाकर आस्ट्रेलियाई पारी को संभाला।

पैरी ने हैरिस के साथ पांचवें विकेट के लिये 55 रन की साझेदारी निभाकर आस्ट्रेलिया को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। भारतीय गेंदबाजों को नियमित अंतराल पर विकेट मिले लेकिन उन्होंने ब्रैबोर्न स्टेडियम की पिच पर रन भी लुटाये। पावरप्ले में आस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 43 रन था लेकिन मूनी और पैरी ने तेजी से रन बटोरे तथा टीम को आठवें ओवर के अंत में दो विकेट पर 68 रन तक पहुंचा दिया।

वैद्य ने फिर नौंवे ओवर में मूनी को आउट कर भारत को विकेट दिलाया। दीप्ति शर्मा पर छक्का जड़ने वाली पैरी तेजी से रन जोड़ने की कोशिश में थीं और उन्होंने 11वें ओवर में भी वैद्य के सिर के ऊपर से एक लंबा छक्का जमाया। लेकिन दो गेंद के बाद वैद्य ने बदला ले लिया लेकिन एशले गार्डनर (07) के रूप में, जिनका शानदार कैच ऋचा घोष ने लपका। भारत ने हालांकि 14वें ओवर में 14 रन लुटा दिये जिसमें पैरी और हैरिस ने छक्के जमाये। 

Open in app