Ind vs Win, 2nd ODI: कोहली के शतक पर शाई होप ने फेरा पानी, भारत-विंडीज मैच टाई

Ind vs Win, 2nd ODI Live: भारत और विंडीज के बीच विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Published: October 24, 2018 12:26 PM2018-10-24T12:26:02+5:302018-10-24T21:51:41+5:30

India vs Windies, 2nd ODI Live update and Live score from visakhapatnam | Ind vs Win, 2nd ODI: कोहली के शतक पर शाई होप ने फेरा पानी, भारत-विंडीज मैच टाई

भारत Vs विंडीज, 2nd वनडे लाइव

googleNewsNext

कप्तान विराट कोहली की (नाबाद 157 रन) और अंबाती रायुडू (73) की शानदार पारी के बाद शाई होप (नाबाद 123 रन) और शिमरोन हेटमायेर (94) की पारी के बाद भारत और विंडीज के बीच खेला गया दूसरा वनडे टाई पर खत्म हुआ। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट गंवाकर 321 रन बनाए थे। इसके बाद विंडीज की टीम भी 50 ओवर में सात विकेट खोकर 321 रन बनाए। इससे पहले टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे में जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बना ली थी। पहले वनडे में 323 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और विराट कोहली केे शानदार शतक के बाद आसानी से 47 गेंदें बाकी रहते हुए 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया था।

IndvsWin,2ndODILive: लाइवअपडेट -

- 50 ओवर के बाद विंडीज की टीम ने सात विकेट गंवाकर 321 रन बनाए और टाई पर खत्म हुआ मुकाबला। इससे पहले भारती टीम ने भी 50 ओवर में छह विकेट खोकर 321 रन बनाए थे। विंडीज की ओर से शाई होप (नाबाद 123 रन) और शिमरोन हेटमायेर (94) ने शानदार पारी खेली, वहीं भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली की (नाबाद 157 रन) और अंबाती रायुडू (73) अपनी टीम को 321 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।


- विंडीज को आखिरी दो गेंद में 7 रनों की जरूरत।

- 50वें ओवर की चौथी गेंद पर उमेश यादव ने एश्ले नर्स को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराकर विंडीज को दिया सातवां झटका। नर्स 7 गेंदों में 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 49 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 308 रन। कैरेबियाई टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रनों की जरूरत।

- 2 ओवर में विंडीज टीम को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत।

- 48 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 302 रन। क्रीज पर शाई होप (112) और एश्ले नर्स (2) मौजूद।

- 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर जेसन होल्डर रन आउट होकर पवेलियन लौटे। होल्डर ने 23 गेंदों में खेली 12 रनों की पारी।

- 46 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 295 रन। क्रीज पर शाई होप (106) और जेसन होल्डर (12) मौजूद।

- 41 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 261 रन। क्रीज पर शाई होप (79) और जेसन होल्डर (5) मौजूद।

- 38वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने रोवमैन पावेल को आउट कर विंडीज को दिया पांचवां झटका। पावेल 18 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 31.5 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 221 रन।

- 32वें ओवर की पांचवीं गेंद पर युजवेंद्र चहल ने शिमरोन हेटमायेर को आउट कर विंडीज को दिया चौथा झटका। हेटमायेर 64 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 94 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 31 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 218 रन। क्रीज पर शाई होप (60) और शिमरोन हेटमायेर (93) मौजूद।

- 28 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 187 रन। क्रीज पर शाई होप (49) और शिमरोन हेटमायेर (74) मौजूद।

- 24 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 156 रन। क्रीज पर शाई होप (38) और शिमरोन हेटमायेर (54) मौजूद।

- 21 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 134 रन। क्रीज पर शाई होप (33) और शिमरोन हेटमायेर (38) मौजूद।

- 14 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 90 रन। क्रीज पर शाई होप (24) और शिमरोन हेटमायेर (3) मौजूद।

- 12 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 78 रन।

- 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप यादव ने मार्लोन सैमुअल्स को आउट कर विंडीज को दिया तीसरा झटका। सैमुअल्स 10 गेंदों में 3 चौके की मदद से 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 10 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 72 रन। क्रीज पर शाई होप (14) और मार्लोन सैमुअल्स (8) मौजूद।

- 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने चंद्रपॉल हेमराज को आउट कर विंडीज को दिया दूसरा झटका। हेमराज 24 गेंदों में 6 चौके की मदद से 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 8 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 55 रन। क्रीज पर चंद्रपाल हेमराज (27) और शाई होप (10) मौजूद।

- सातवें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी ने कीरेन पॉवेल को आउट कर विंडीज को दिया पहला झटका। पॉवेल 20 गेंदों में 3 चौके की मदद से 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- पांच ओवर के बाद विंडीज का स्कोर बिना किसी नुकसान के 45 रन। क्रीज पर कीरेन पॉवेल (17) चंद्रपाल हेमराज (9) मौजूद।

- एक ओवर के बाद विंडीज का स्कोर बिना किसी नुकसान के 6 रन। क्रीज पर कीरेन पॉवेल (5) चंद्रपाल हेमराज (1) मौजूद।

- वेस्टइंडीज की ओर से कीरेन पॉवेल, चंद्रपाल हेमराज ने शुरू की पारी। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने की गेंदबाजी की शुरुआत।


- 50 ओवर के बाद भारतीय टीम ने छह विकेट गंवाकर बनाए 321 रन। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने खेली 157 रनों की नाबाद पारी।

- 49 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 308 रन। क्रीज पर विराट कोहली (144) और मोहम्मद शमी (0) मौजूद।

- 49वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ओबेड मेकॉय ने रवींद्र जडेजा को आउट कर भारतीय टीम को दिया छठा झटका। जडेजा 14 गेंदों में 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 48 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 303 रन। क्रीज पर विराट कोहली (141) और रवींद्र जडेजा (12) मौजूद।

- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं और चौके-छक्के लगा रहे हैं।

- 44 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 256 रन। क्रीज पर विराट कोहली (103) और रवींद्र जडेजा (0) मौजूद।

- 44वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर विराट कोहली ने पूरा किया 37वां शतक। कोहली ने 106 गेंदों में पूरा किया वनडे करियर का 37वां शतक।


- ऋषभ पंत के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए।

- 44वें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्लोन सैमुअल्स ने ऋषभ पंत को आउट कर भारत को दिया पांचवां झटका। पंत 13 गेंदों में 2 चौके की मदद से 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 41 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 224 रन। क्रीज पर विराट कोहली (91) और ऋषभ पंत (1) मौजूद।

- धोनी के आउट होने के बाद ऋषभ पंत क्रीज पर आए।

- 40.2 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 222  रन।

- 41वें ओवर की दूसरी गेंद पर ओबेड मेकॉय ने एमएस धोनी को आउट कर भारतीय टीम को दिया चौथा झटका। धोनी 25 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 40 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 181 रन। क्रीज पर विराट कोहली (71) और महेंद्र सिंह धोनी (1) मौजूद।

- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ 81 रन बनाने के साथ ही पूरा किया वनडे करियर में 10 हजार  रन। कोहली ने सबसे कम 205 पारियों में 10 हजार रन पूरा करने का बनाया रिकॉर्ड।


- 33 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 181 रन। क्रीज पर विराट कोहली (71) और महेंद्र सिंह धोनी (1) मौजूद।

- अंबाती रायुडू के आउट होने के बाद एमएस धोनी क्रीज पर आए। ग्राउंड में दर्शकों ने लगाए धोनी-धोनी के नारे।

- 32.2 ओवर में भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 179 रन।

- 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर एश्ले नर्स ने अंबाती रायुडू को आउट कर भारत को दिया तीसरा झटका। रायुडू 80 गेंदों में 8 चौके की मदद से 73 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 29 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 153 रन। क्रीज पर विराट कोहली (56) और अंबाती रायुडू (62) मौजूद।

- कोहली के बाद अंबाती रायुडू ने भी पूरा किया अर्धशतक। रायुडू ने 61 गेंदों में पूरा किया वनडे करियर का 9वां अर्धशतक।


- 25वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली ने एक रन लेकर पूरा किया अर्धशतक। करियर का 49वां शतक पूरा करने के लिए कोहली ने खेली 56 गेंदें।


- 20 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 103 रन। क्रीज पर विराट कोहली (41) और अंबाती रायुडू (28) मौजूद।

- रोहित-धवन के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली ने अंबाती रायुडू के साथ मिलकर संभाली भारतीय पारी।

- 10 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 49 रन। क्रीज पर विराट कोहली (13) और अंबाती रायुडू (2) मौजूद।

- शिखर धवन के आउट होने के बाद अंबाती रायुडू क्रीज पर आए।

- 8.4 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 40 रन।

- 9वें ओवर की चौथी गेंद पर एश्ले नर्स ने शिखर धवन को एलबीडब्ल्यू कर भारत को दिया दूसरा झटका। एश्ले नर्स की गेंद पर अंपायर ने नॉट आउट दिया था, लेकिन विंडीज टीम ने रिव्यू लिया और रिप्ले में साफ हो गया कि गेंद धवन के पैड पर लगी थी। धवन 30 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 7 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 32 रन। क्रीज पर शिखर धवन (22) और विराट कोहली (6) मौजूद।

- रोहित शर्मा के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आए।

- 3.1 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 15 रन।

- चौथे ओवर की पहली गेंद पर केमार रोच ने रोहित शर्मा को आउट कर भारतीय टीम को दिया पहला झटका। पिछले मैच में 152 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले रोहित 8 गेंदों में 1 चौके की मदद से 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- भारत की ओर से शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शुरू की पारी। विंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने की गेंदबाजी की शुरुआत।


- दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम एक बदलाव किया गया है। खलील अहमद की जगह कुलदीप यादव को टीम में जगह मिली है। वहींं वेस्टइंडीज टीम में भी इस मैच के लिए एक बदलाव किया गया है और ओशाने थॉमस के स्थान पर ओबेड मेकॉय ने कदम रखा है। वह इस मैच से वनडे प्रारूप में पदार्पण कर रहे हैं।


- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जेसन होल्डर की कप्तानी वाली विंडीज टीम पहले करेगी गेंदबाजी।

- भारत और विंडीज के बीच दूसरे वनडे में टॉस बहुत महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि विशाखापत्तनम में खेले गए पिछले 7 मुकाबले में 5 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है।

- विंडीज टीम के लिए शिमरोन हेटमायेर ने पिछले मैच में जबर्दस्त बैटिंग से उम्मीद जगाई है। उन्होंने 6 चौकों और 6 छक्कों से सजी अपनी 78 गेंदों की 106 रन की पारी से विंडीज टीम को 300 के पार ले जाने में अहम योगदान दिया। हेटमायेर के अलावा कीरन पावेल ने भी 51 रन की शानदार पारी खेली। लेकिन विंडीज टीम के लिए सबसे बड़ी मुश्किल अभी गेंदबाजी में दिख रही है। 323 रन के लक्ष्य के बावजूद उनकी टीम कभी भी मैच जीतती नजर नहीं आई।

- पहले वनडे में रोहित और कोहली की शानदार बैटिंग की वजह से भारतीय मिडिल ऑर्डर का टेस्ट होना बाकी रह गया। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे वनडे में मौका मिलने पर भारतीय मिडिल ऑर्डर, जिसमें अंबाती रायुडू, मनीष पाण्डेय, एमएस धोनी और ऋषभ पंत शामिल हैं वह कैसा प्रदर्शन करता है। खास तौर पर नजरें एमएस धोनी पर होंगी जो इस पूरे साल अच्छी फॉर्म के लिए तरसते रहे हैं।

- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास दूसरे वनडे में अपने 10,000 रन पूरे करने का मौका है। कोहली इस उपलब्धि को हासिल करने से महज 81 रन दूर हैं। कोहली दुनिया में सबसे तेज 10 हजार रन पूरे करने की कगार पर हैं। अभी ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 259 पारियों में अपने 10,000 वनडे रन पूरे किए थे। कोहली ने अब तक 212 वनडे की 204 पारियों में ही 9119 रन बना दिए हैं।

- बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले वाले दूसरे वनडे के लिए भी भारत के संभावित 12 सदस्यीय टीम की घोषणा पहले ही कर दी थी। बीसीसीआई ने गुवाहाटी में खेले गए पहले मैच के लिए भी संभावित टीम की घोषणा कर दी थी। 

- भारत और विंडीज के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच विशाखापत्तनम में 1.30 बजे से खेला जाएगा, इस मैच के लिए टॉस 1 बजे होगा।

दोनोंटीमेंइसप्रकार हैं -

भारतीयटीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।

विंडीज टीम : जेसन होल्डर (कप्तान), कीरेन पॉवेल, चंद्रपाल हेमराज, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायेर, मार्लोन सैमुअल्स, रोवमैन पावेल, एश्ले नर्स, देवेंद्र बिशू, केमार रोच और ओबेड मेकॉय।

Open in app