India vs Sri Lanka 2023: भारत-श्रीलंका के बीच 6 मैच, श्रीलंका टीम इस खिलाड़ी की वापसी, जानें शेयडूल और दोनों टीम के बारे में जानिए

India vs Sri Lanka 2023: शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो की मुंबई में तीन जनवरी से भारत के खिलाफ शुरू हो रही सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए बुधवार को श्रीलंका की टीम में वापसी हुई।

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 28, 2022 07:58 PM2022-12-28T19:58:30+5:302022-12-28T19:59:38+5:30

India vs Sri Lanka 2023 Avishka Fernando recall India tour 6 matches 3 jan 1st T20 know schedule and both teams see | India vs Sri Lanka 2023: भारत-श्रीलंका के बीच 6 मैच, श्रीलंका टीम इस खिलाड़ी की वापसी, जानें शेयडूल और दोनों टीम के बारे में जानिए

मुंबई में तीन जनवरी से सीरीज की शुरुआत हो रही है।

googleNewsNext
Highlightsहार्दिक पंड्या को टी20 सीरीज के लिए कप्तान चुना गया है।रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान बने रहेंगे।सूर्यकुमार यादव टी20 टीम के उपकप्तान होंगे।

India vs Sri Lanka 2023: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 6 मैच (तीन टी20 और 3 वनडे मैच) खेला जाएगा। मुंबई में तीन जनवरी से सीरीज की शुरुआत हो रही है। भारत ने टीम की घोषणा कर दी है। टी20 में हार्दिक पंड्या को और वनडे में रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है।

श्रीलंका ने आगामी दौरे के लिए अविष्का फर्नांडो को टीम में शामिल किया है। एसएलसी ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहे थे। लंका प्रीमियर लीग में एक शानदार प्रदर्शन किया था। टूर्नामेंट में शीर्ष स्कोरर थे और फाइनल में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार पर कब्जा किया था।

सदीरा समरविक्रमा, जो टूर्नामेंट में मैन ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार जीते थे। टीम में वापसी हुई है। टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। समरविक्रमा ने 2017 में श्रीलंका के लिए पदार्पण किया और अब तक चार टेस्ट, सात वनडे और नौ टी20 मैच खेले हैं।

भारत और श्रीलंका- मैच शेयडूलः

1ः पहला टी20ः 3 जनवरी, मुंबई

2ः दूसरा टी20ः 5 जनवरी, पुणे

3ः तीसरा टी20ः 7 जनवरी, राजकोट।

4ः पहला वनडेः 10 जनवरी, गुवाहाटी

5ः दूसरा वनडेः 12 जनवरी, कोलकाता

6ः तीसरा वनडेः 15 जनवरी, तिरुवनंतपुरम।

फर्नांडो ने श्रीलंका की ओर से पिछला मैच फरवरी में खेला था जिसके बाद वह चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए थे। इस 24 वर्षीय बल्लेबाज ने हाल में संपन्न लंका प्रीमियर लीग में प्रभावी प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका की टी20 और एकदिवसीय दोनों टीम में वापसी की है। श्रीलंका क्रिकेट ने तीन टी20 और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की श्रृंखला के लिए 20 सदस्यीय टीम का चयन किया है।

लंका प्रीमियर लीग में उम्दा प्रदर्शन करने वाले सदीरा समरविक्रम को दिनेश चांदीमल पर तरजीह देते हुए टीम में शामिल किया गया है जबकि चमिका करूणारत्ने की भी टीम में वापसी हुई है। दासुन शनाका को दोनों टीम की कप्तानी सौपी गई है। टी20 प्रारूप में वानिंदु हसरंगा जबकि एकदिवसीय प्रारूप में कुसाल मेंडिस को उप कप्तान बनाया गया है।

श्रीलंका टीम इस प्रकार है:

दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रम, कुसाल मेंडिस, भानुका राजपक्षे (केवल टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए), चरिथ असलंका, धनंजय डि सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, एशेन बंडारा, महेश थीकसाना, जेफरी वांडरसे (केवल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के लिए), चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कासुन राजिता, नुवानिदु फर्नांडो (केवल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के लिए), डुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशान, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा (केवल टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए)।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीम:हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।

वनडे टीम:रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह ।

Open in app