Ind vs Eng: कुलदीप यादव की फिरकी का कमाल, 5 विकेट झटकते हुए रच दिया नया इतिहास

Kuldeep Yadav: भारत के स्टार युवा स्पिनर कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में 24 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए रचा इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 4, 2018 10:39 AM2018-07-04T10:39:17+5:302018-07-04T10:42:15+5:30

India vs England: Kuldeep Yadav becomes first Chinaman bowler to take 5 wickets in T20i | Ind vs Eng: कुलदीप यादव की फिरकी का कमाल, 5 विकेट झटकते हुए रच दिया नया इतिहास

कुलदीप यादव

googleNewsNext

मैनचेस्टर, 04 जुलाई: कुलदीप यादव की फिरकी के जादू से टीम इंडिया ने पहले टी20 में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। कुलदीप ने 24 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए एक समय मजबूत स्थिति में दिख रही इंग्लिश बैटिंग की कमर तोड़ दी। उनकी घातक गेंदबाजी का आलम ये था कि उन्होंने एक ही ओवर में तीन विकेट झटक लिए। उनके इस घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड की टीम अंत तक उबर नहीं पाई। 

कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटकते हुए बनाया विश्व रिकॉर्ड

अपनी इस बेहतरीन गेंदबाजी से कुलदीप यादव ने एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह टी20 इंटरनेशनल में 5 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले चाइनामैन गेंदबाज (बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर) बन गए। वहीं कुलदीप टी20 इंटरनेशनल में 5 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। उनसे पहले भारत के लिए युजवेंद्र चहल (25/6) और भुवनेश्वर कुमार (24/5) ये कारनामा कर चुके हैं। 

अभी एक हफ्ते पहले ही आयरलैंड के खिलाफ 21 रन देकर 4 विकेट लेते हुए कुलदीप ने श्रीलंका के लक्षण संदकन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल में किसी चाइनामैन गेंदबाज के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड बनाया था।

लगातार दो गेंदों पर स्टम्पिंग हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बने कुलदीप

यही नहीं कुलदीप टी20 इंटरनेशनल में लगातार दो गेंदों पर स्टम्पिंग से विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए। उन्होंने लगातार दो गेंदों पर जॉनी बेयरोस्टो और जो रूट को धोनी के हाथों स्टम्प आउट कराया।

पढ़ें: भारत vs इंग्लैंड: विराट कोहली ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड, छोड़ा दुनिया के सभी बल्लेबाजों को पीछे

अपनी घातक गेंदबाजी से तोड़ी इंग्लिश बैटिंग की कमर

इंग्लैंड को पहले टी20 में जेसन रॉय और जोस बटलर महज 5 ओवरों में 50 रन जोड़ते हुए तूफानी शुरुआत दिलाई। कुलदीप ने एलेक्स हेल्स (8) को बोल्ड करके अपना पहला विकेट लिया। लेकिन उनका असली जादू शुरू हुआ 14वें ओवर में जब उन्होंने एक ही ओवर में कप्तान इयोन मोर्गन (7) के अलावा जॉनी बेयरोस्टो (0) और जो रूट (0) को आउट करते हुए इंग्लैंड को करार झटका दिया। 

पढ़ें: Ind Vs Eng: कुलदीप के पंच के बाद राहुल का धमाका, भारत ने पहले T20 में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया

कुलदीप का कहर यहीं नहीं रुका और उन्होंने इसके बाद खतरनाक हो चले जोस बटलर (69) को भी चलता करते हुए अपने 5 विकेट पूरे कर लिए और इंग्लैंड की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन ही बना सकी।

टीम इंडिया ने इस मैच में केएल राहुल के शतक की बदौलत 10 गेंदें बाकी रहते ही 8 विकेट से जीत हासिल की। राहुल ने 54 गेंदों में 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 101 रन की नाबाद पारी खेली। 

Open in app