कुलदीप यादव की स्पिन गेंदबाजी का कहर, एक ओवर में इंग्लैंड के 3 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन

मैनचेस्टर, चार जुलाई। चाइनामैन कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्ल�..

By सुमित राय | Published: July 4, 2018 12:42 AM2018-07-04T00:42:51+5:302018-07-04T00:42:51+5:30

IND Vs ENG, 1st T20: Kuldeep Yadav takes 5 wickets Vs England | कुलदीप यादव की स्पिन गेंदबाजी का कहर, एक ओवर में इंग्लैंड के 3 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन

IND Vs ENG, 1st T20: Kuldeep Yadav takes 5 wickets Vs England

googleNewsNext

मैनचेस्टर, चार जुलाई। चाइनामैन कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पहले टी-20 मैच में 20 ओवर में 159 रन पर ही रोक दिया। इंग्लैंड ने अपने आठ विकेट गंवाए, जिसमें से पांच विकेट अकेले कुलदीप ने लिए। वहीं दो विकेट उमेश यादव के खाते में गया, जबकि एक सफलता हार्दिक पंड्या को मिली।

टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन जोस बटलर और जेसन रॉय ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की और इंग्लैंड ने पावरप्ले में 50 रन जोड़े। इसके बाद कुलदीप यादव ने अपना कहर बरपाया और एक ही ओवर में इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचा दिया।

कुलदीप यादव ने इस मैच में अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 24 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए और इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

उमेश यादव ने पांचवें ओवर के इंग्लैंड को एक झटका दिया, लेकिन जोस बटलर ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 12 ओवर में 95 पर पहुंचा दिया। इसके बाद 14वें ओवर में कुलदीप ने अपना कमा दिखाया और इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (7), जॉनी बेयरस्टो (0) व जो रूट (0) को आउट कर बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।


कुलदीप यादव के विकेट में टीम इंडिया के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी का भी काफी योगदान है। धोनी ने 14वें ओवर की कुलदीप यादव की तीसरी और चौथी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो और जो रूट को स्टंप किया। (क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें)

Open in app