IND vs ENG 2nd ODI: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, भारतीय टीम में हुआ ये बड़ा बदलाव

India vs England, 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच आज, पुणे में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में एक बार फिर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते नजर आएगी।

By अमित कुमार | Published: March 26, 2021 01:33 PM2021-03-26T13:33:57+5:302021-03-26T13:35:17+5:30

India vs England 2nd ODI england win toss decided to bowl first | IND vs ENG 2nd ODI: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, भारतीय टीम में हुआ ये बड़ा बदलाव

भारतीय टीम। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में अर्धशतक जड़ा था।भारत में अब तक कोहली ने वनडे में अब तक 19 वनडे शतक जड़े हैं। फैंस की नजरें आज एक बार फिर भारतीय कप्तान विराट कोहली पर होगी।

IND vs ENG, 2nd ODI, England tour of India, 2021: तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए आज एक बड़ा स्कोर बनाना चाहेगा। 

भारत ने पिछला मुकाबला भी पहले बैटिंग करते हुए जीता था। भारत की नजर दूसरे वनडे में सीरीज सील करने की होगी।  इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान विराट कोहली पर भी खास नजर होगी। विराट कोहली के बल्ले से आज अगर शतक निकलता है तो वे दो बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। इसमें एक रिकॉर्ड को फिलहाल सचिन तेंदुलकर के नाम है।

प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, डेविड मलान, मोईन अली, सैम कर्रन, टॉम कर्रन, आदिल राशिद, रीस टॉप्ले

Open in app