IND vs BAN: युजवेंद्र चहल ने दीपक चाहर को बताया 'बेशर्म आदमी', वीडियो हुआ वायरल

IND vs BAN: "मुझे बाद में पता चला कि मैंने हैट-ट्रिक पूरी कर ली है क्योंकि पहला विकेट मैंने पिछले ओवर की अंतिम गेंद पर लिया था।"

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 11, 2019 02:00 PM2019-11-11T14:00:50+5:302019-11-11T14:00:50+5:30

india vs bangladesh 3rd t20i: "Bade Besharam Aadmi Ho": Yuzvendra Chahal Trolls Hat-Trick Hero Deepak Chahar. Watch | IND vs BAN: युजवेंद्र चहल ने दीपक चाहर को बताया 'बेशर्म आदमी', वीडियो हुआ वायरल

IND vs BAN: युजवेंद्र चहल ने दीपक चाहर को बताया 'बेशर्म आदमी', वीडियो हुआ वायरल

googleNewsNext

टीम इंडिया के 27 वर्षीय तेज गेंदबाज ने दीपक चाहर ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने श्रीलंका के अजंता मेंडिस का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ आठ रन देकर छह विकेट लिये थे। इसी के साथ चाहर टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हैट-ट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बन गए।

मैच के बाद साथी गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने चहल टीवी पर दीपक का इंटरव्यू लिया। इस दौरान चहल ने कहा, "हम इनकी गेंदबाजी के बारे में क्या बात करें। आज मेरा ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। बड़े बेशर्म आदमी हो यार तुम।"

राजस्थान के इस गेंदबाज ने कहा, ‘‘चेन्नई में खेलते हुए मैंने सीखा कि किस तरह से ओस और पसीने से निबटना है। अपने हाथों को कैसे साफ रखना है। कई बार मैं सूखी मिट्टी अपने हाथों पर लगाता हूं और फिर गेंद करता हूं।’’

बीसीसीआई.टीवी पर प्रसारित इस साक्षात्कार में चाहर से पूछा गया कि गेंद स्विंग नहीं ले रही थी, ऐसे में उन्होंने क्या रणनीति अपनायी, उन्होंने कहा, ‘‘यहां (वीसीए स्टेडियम) की किनारों की बाउंड्री काफी बड़ी है और इसलिए हमने बल्लेबाजों को उन स्थानों पर शॉट खेलने के लिये मजबूर करने की रणनीति अपनायी थी। मैं अपनी गति में भी विविधता लाना चाहता था क्योंकि ओस के कारण ग्रिप बनाना मुश्किल हो रहा था।’’ इस खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह 3.2 ओवर में सात रन देकर छह विकेट लेंगे जिसमें हैट-ट्रिक भी शामिल होगी।

चाहर ने कहा, ‘‘मुझे बाद में पता चला कि मैंने हैट-ट्रिक पूरी कर ली है क्योंकि पहला विकेट मैंने पिछले ओवर की अंतिम गेंद पर लिया था। यहां तक कि अगर आप घर में हो तो सपने में भी आप यह नहीं सोचोगे कि चार ओवर में आप सात रन देकर छह विकेट लोगे।’’

चाहर ने खुशी जतायी कि कप्तान रोहित शर्मा ने उनके ओवर शुरू में खत्म करने के बजाय बीच के ओवरों में उनका अलग तरह से इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं केवल कड़ी मेहनत करना चाहता हूं। ईश्वर की कृपा है जो मैं यहां हूं। आज की रणनीति नयी गेंद से आगे गेंद कराने की थी। मुझे बताया कि मैं सबसे अहम ओवर करूंगा। खुशी है कि टीम प्रबंधन ने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी।’’ 

Open in app