IND vs AUS, 3rd Test: भारत ने रचा इतिहास, एशिया की कोई भी टीम ऑस्ट्रेलिया में नहीं कर सकी थी ऐसा

भारत ने सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन संभलकर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत से वंचित कर दिया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 11, 2021 01:05 PM2021-01-11T13:05:54+5:302021-01-11T14:02:31+5:30

India vs Australia, 3rd Test: 131.0 Ind Sydney 2020/21Most overs batted out by Asian teams in 4th innings in draws in Australia | IND vs AUS, 3rd Test: भारत ने रचा इतिहास, एशिया की कोई भी टीम ऑस्ट्रेलिया में नहीं कर सकी थी ऐसा

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।

googleNewsNext
Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट ड्रॉ।भारत ने चौथी पारी में खेले 131 ओवर।टीम इंडिया बनी ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक ओवर खेलने वाली एशियाई टीम।

India vs Australia, 3rd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच सोमवार को ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मेजबान टीम ने भारत के सामने 407 रन का लक्ष्य था। इसके जवाब में टीम इंडिया ने पांचवें और अंतिम दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 334 रन बनाकर मैच ड्रॉ कराया।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 338 रन बनाए और दूसरी पारी छह विकेट पर 312 रन बनाकर समाप्त घोषित की। भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे।

भारतीय टीम ने रच दिया इतिहास

भारत ने अपनी दूसरी पारी में 131 ओवरों का सामना किया। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में चौथी पारी के दौरान सबसे ज्यादा ओवर खेलने वाली एशियाई टीम है। हालांकि इससे पहले भी भारत के ही नाम ये रिकॉर्ड था, लेकिन टीम इंडिया ने इसमें और सुधार कर दिया है।

एशियाई टीम द्वारा सबसे अधिक ओवरों की बल्लेबाजी (ड्रॉ):

131.0 भारत, सिडनी 2020/21
89.5 भारत, सिडनी 2014/15
85.0 श्रीलंका, Cairns 2004

भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर बनाया मनोवैज्ञानिक दबाव

चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत की शतकीय साझेदारी टूटने से जीत की उम्मीदें धूमिल पड़ने के बाद हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने क्रीज पर पांव जमाए, जिससे भारत सोमवार को यहां तीसरा टेस्ट क्रिकेट मैच ड्रा कराकर ऑस्ट्रेलिया पर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने में सफल रहा।

हनुमा विहारी ने क्रीज पर बिताए 4 घंटे

विहारी ने पांव की मांसपेशियों में खिंचाव आने के बावजूद अश्विन के साथ अंतिम सत्र में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की हर रणनीति को नाकाम करके उसकी जीत की उम्मीदों पर पानी फेरा। हनुमा ने लगभग चार घंटे क्रीज पर बिताकर अपने नाबाद 23 रन के लिये 161 गेंदें खेली जबकि अश्विन ने 128 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाये। दोनों ने लगभग 42 ओवरों का सामना करके छठे विकेट के लिये 62 रन जोड़े।

Open in app