IND vs SA, 2nd ODI: मारक्रम के शतक और डेवाल्ड ब्रेविस की तेज तर्रार पारी से दक्षिण अफ्रीका जीता, सीरीज 1-1 बराबर की

दक्षिण अफ्रीका ने मारक्रम के शतक, मैथ्यू और डेवाल्ड की तेज तर्रार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 359 रनों के लक्ष्य को 4 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

By रुस्तम राणा | Updated: December 3, 2025 22:28 IST2025-12-03T22:13:37+5:302025-12-03T22:28:12+5:30

IND vs SA, 2nd ODI: Markram's century and Dewald Brevis' quickfire knock help South Africa win, level the series 1-1 | IND vs SA, 2nd ODI: मारक्रम के शतक और डेवाल्ड ब्रेविस की तेज तर्रार पारी से दक्षिण अफ्रीका जीता, सीरीज 1-1 बराबर की

IND vs SA, 2nd ODI: मारक्रम के शतक और डेवाल्ड ब्रेविस की तेज तर्रार पारी से दक्षिण अफ्रीका जीता, सीरीज 1-1 बराबर की

IND vs SA, 2nd ODI: दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की। रायपुर में हुए बड़े स्कोरिंग मैच में दक्षिण अफ्रीका ने मारक्रम के शतक, मैथ्यू और डेवाल्ड की तेज तर्रार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 359 रनों के लक्ष्य को 4 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद सलामी बल्लेबाज एडन मार्क्रम ने बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही प्रोटीयाज को 98 गेंदों में 10 चौके और 4 छ्क्कों की मदद से 110 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूती प्रदान की।

कप्तान टेम्बा वावुमा (46 रन) ने उनका अच्छा साथ दिया। लेकिन मैथ्यू की 64 गेंदों में आई 68 रनों की पारी और डेवाल्ड व्रेविस की 34 गेंदों में 54 रनों की इनिंग ने मेहमान टीम की जीत को लगभग-लगभग सुनिश्चित किया। इन्होंने भारतीय गेंदबाजों को वापसी करने का मौका ही नही दिया। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं हर्षित राणा और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली। 

इससे पहले विराट कोहली के लगातार दूसरे शतक और रुतुराज गायकवाड़ के करियर के पहले शतक से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे 5 विकेट पर 358 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। कोहली (102 रन, 93 गेंद, सात चौके, दो छक्के) और गायकवाड़ (105 रन, 83 गेंद, 12 चौके, दो छक्के) ने शतक जड़ने के अलावा तीसरे विकेट के लिए 195 रन की सझेदारी भी की जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में इस विकेट की भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है। कप्तान लोकेश राहुल ने भी अंतिम ओवरों में 43 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों से नाबाद 66 रन की उम्दा पारी खेली। मेहमान टीम की ओर से मार्को यानसेन ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। सीरीज का तीसरा और अंतिम निर्णायक मुकाबला विशाखापत्तनम में 6 दिसंबर शनिवार को खेला जाएगा। 

Open in app