न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज को ज्यादा हाइट के कारण स्कूल में घूरकर देखते थे लोग, पिता ने कुछ इस तरह बढ़ाया था हौसला

न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले काइल ने अपने पिता की अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए पहले ही दिन विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे अनुभवी बल्लेबाजों के विकेट लिए।

By भाषा | Published: February 21, 2020 02:42 PM2020-02-21T14:42:24+5:302020-02-21T14:42:24+5:30

Ind vs NZ, 1st Test: Kyle Jamieson walks tall with dream debut for New Zealand | न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज को ज्यादा हाइट के कारण स्कूल में घूरकर देखते थे लोग, पिता ने कुछ इस तरह बढ़ाया था हौसला

काइल ने पहले ही दिन विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे अनुभवी बल्लेबाजों के विकेट लिए।

googleNewsNext
Highlightsछह फुट आठ इंच लंबे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को जब लोग घूरकर देखते थे।काइल के पिता माइकल को पता था कि उनका बेटा एक दिन जरूर नाम रोशन करेगा।

छह फुट आठ इंच लंबे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को जब लोग घूरकर देखते थे तो उन्हें बड़ा अजीब लगता था, लेकिन उनके पिता माइकल को पता था कि उनका बेटा एक दिन जरूर नाम रोशन करेगा।

न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले काइल ने अपने पिता की अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए पहले ही दिन विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे अनुभवी बल्लेबाजों के विकेट लिए।

उनके पिता माइकल ने कहा, ‘‘उसके कद की वजह से स्कूल में लोग उसे घूरकर देखते थे। उसे बड़ा अजीब लगता था। मैं उससे इतना ही कहता था कि यदि वे तुम्हे घूर रहे हैं तो तुम एक दिन जरूर मशहूर बनोगे।’’

ऑकलैंड के मैकेनिकल इंजीनियर माइकल ने अपने बेटे का टेस्ट पदार्पण दर्शक दीर्घा में बैठकर देखा। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी पत्नी शेरिल आज नहीं आ सकी। मैं खुशकिस्मत हूं। उम्मीद है कि वह लंबे समय तक देश के लिए खेलेगा। उसने 17 वर्ष की उम्र तक बास्केटबॉल खेला, लेकिन उसके बाद क्रिकेटर बना।’’

Open in app