इंग्लैंड के जो रूट का बयान, 'वनडे में खतरनाक है टीम इंडिया, हमारे लिए करेगी अलग चुनौती पेश'

Jooe Root: इंग्लैंड के जो रूट ने कहा है कि टीम इंडिया वनडे की खतरनाक टीमों में शुमार है और उनके लिए अलग चुनौती पेश करेगी

By भाषा | Published: July 12, 2018 10:55 AM2018-07-12T10:55:00+5:302018-07-12T10:55:00+5:30

IND vs ENG: India have been a strong team in ODIs, present a different challenge, Says Joe Root | इंग्लैंड के जो रूट का बयान, 'वनडे में खतरनाक है टीम इंडिया, हमारे लिए करेगी अलग चुनौती पेश'

जो रूट

googleNewsNext

नॉटिंघम, 11 जुलाई: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया सहित उनके हाल के प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में भारत अलग तरह की चुनौती पेश करेगा और गुरुवार से यहां शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में विराट कोहली की अगुआई वाली टीम को हराने के लिए मेजबान टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। इंग्लैंड ने पिछले महीने घरेलू वनडे सीरीज में आस्ट्रेलिया को 5-0 से हराया था। 

रूट ने कहा, 'लंबे समय से इस प्रारूप में भारत काफी मजबूत टीम है। वे जब पिछली बार यहां आए थे तो उन्होंने वनडे सीरीज जीती थी। मुझे पता है कि जिस टीम के खिलाफ हम खेले थे उससे यह टीम काफी अलग है लेकिन हम कहां खड़े हैं यह देखने का यह शानदार मौका है।' 

उन्होंने कहा, 'वनडे प्रारूप में हमने कुछ मजबूत क्रिकेट खेला है और भारत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीमों में से एक है। हमने हाल के समय में जिन चुनौतियों का सामना किया वे उससे अलग चुनौती पेश करेंगे लेकिन हमें पता है कि अगर हम अपनी क्षमता के अनुसार खेलते हैं , सीखना और सुधार जारी रखते हैं तो हमारे खिलाफ खेलना आसान नहीं होगा विशेषकर घरेलू मैदान पर।'

पढ़ें: रेमन रीफर की घातक गेंदबाजी के आगे भारत-ए 192 रन पर सिमटा, वेस्टइंडीज-ए ने ली 206 रन की मजबूत बढ़त

रूट ने साथ ही कहा कि उन्हें सीमित ओवरों की टीम में अपनी जगह गंवाने का डर नहीं है। उन्होंने कहा, 'इसे लेकर मुझे कोई डर नहीं है। मैं सिर्फ यह देखना चाहता हूं कि सभी तीनों प्रारूपों में हमारी टीम संतुलित हो लेकिन मैं उनका हिस्सा बनना चाहता हूं। यह मुश्किल है क्योंकि मुझे टी20 क्रिकेट खेलने के सीमित मौके मिले हैं लेकिन मेरे लिए इंग्लैंड के लिए खेलना सर्वोच्च है।' 

पढ़ें: Ind Vs Eng: भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज कल से, कप्तान कोहली को लेकर हो सकता है ये बड़ा बदलाव

इस श्रृंखला को दो सर्वश्रेष्ठ वनडे अंतरराष्ट्रीय टीमों की जंग माना जा रहा है जिनकी नजरें अगले साल होने वाले विश्व कप पर टिकी हैं। रूट ने कहा कि यह सीरीज अच्छा संकेत देगी कि दोनों टीमों की स्थिति क्या है जबकि विश्व कप की शुरुआत में एक साल से भी कम समय बचा है। वनडे सीरीज के दौरान बैटिंग के अनुकूल पिचों की उम्मीद है। ट्रेंटब्रिज की पिच इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी रास आती है जिन्होंने तीन सत्र में यहां दो बार 400 से अधिक का स्कोर बनाया है। 

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: वनडे सीरीज में धोनी फिर करेंगे कमाल, इन दो बड़े रिकॉर्ड के हैं करीब

वनडे सीरीज में नजरें भारत के कलाई के स्पिनरों पर रहेंगी लेकिन मेहमान टीम को जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी जबकि पीठ में तकलीफ के कारण भुवनेश्वर कुमार का भी पहले वनडे में खेलना संदिग्ध है। 

Open in app