रेमन रीफर की घातक गेंदबाजी के आगे भारत-ए 192 रन पर सिमटा, वेस्टइंडीज-ए ने ली 206 रन की मजबूत बढ़त

India A vs West Indies A: रेमन रीफर की घातक गेंदबाजी की बदौलत विंडीज-ए ने भारत-ए को 192 रन पर समेट दिया

By भाषा | Published: July 12, 2018 10:09 AM2018-07-12T10:09:30+5:302018-07-12T10:15:42+5:30

India A all out for 192 in first innings vs West Indies A | रेमन रीफर की घातक गेंदबाजी के आगे भारत-ए 192 रन पर सिमटा, वेस्टइंडीज-ए ने ली 206 रन की मजबूत बढ़त

Raymon Reifer takes 5 wicktes

googleNewsNext

टॉन्टन, 11 जुलाई: वेस्टइंडीज ए ने पहली पारी में 110 रन की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में एक विकेट पर 96 रन बनाकर भारत ए के खिलाफ यहां खेले जा रहे दूसरे अनौपचारिक क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बुधवार को मैच पर शिकंजा कस दिया।

भारत ए की टीम को पहली पारी में एक बार फिर जूझना पड़ा और वेस्टइंडीज ए के 302 रन के जवाब में टीम 192 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज ए की टीम अपने पहले दिन के स्कोर में एक रन और जोड़कर 90 .5 ओवर में 302 रन पर सिमट गई। कप्तान शमाराह ब्रूक्स 122 रन बनाकर नाबाद रहे।

वेस्टइंडीज ए ने इसके बाद दूसरी पारी में एक विकेट पर 96 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त को 206 रन तक पहुंचाकर मैच में अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली। दिन का खेल खत्म होने पर सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल 43 जबकि जर्मेन ब्लैकवुड 23 रन बनाकर खेल रहे थे।

पढ़ें: भारत-ए के खिलाफ शमाराह ब्रूक्स के शतक से संभला वेस्टइंडीज-ए, रजनीश गुरबानी ने झटके 4 विकेट

इससे पहले पिछले मैच की तरह इस मैच की पहली पारी में भी भारतीय बल्लेबाज जूझते दिखे। रेमन रीफर ने 50 रन देकर पांच जबकि ओशाने थॉमस ने 66 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिससे भारत ए की पारी 48 ओवर में ही सिमट गई।

पढ़ें: इंग्लैंड के जो रूट का बयान, 'वनडे में खतरनाक है टीम इंडिया, हमारे लिए करेगी अलग चुनौती पेश'

सलामी बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की गैरमौजूदगी में रविकुमार समर्थ (10) और अभिमन्यु ईश्वरन (23) मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे। कप्तान करुण नायर (42) और अंकित बावने (नाबाद 43) ही कुछ हद तक वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का सामना कर सके। सीरीज का पहला मैच खेल रहे ऋषभ पंत 13 गेंद में तीन रन बनाकर पविलियन लौटे।

Open in app