ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023: छह टीमों ने सुपर सिक्स चरण में क्वालीफाई किया, चार टीम का सपना टूटा, देखें सुपर सिक्स मुकाबले कब से

ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023: ग्रुप-ए से नेपाल और अमेरिका की टीम और ग्रुप-बी से आयरलैंड और यूएई की टीम का विश्व कप 2023 खेलने का सपना टूट गया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 26, 2023 01:42 PM2023-06-26T13:42:14+5:302023-06-26T13:43:14+5:30

ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023 Sri Lanka Scotland Oman Zimbabwe Netherlands West Indies Cricket Team qualified in Super Six stage four teams out match 29 june | ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023: छह टीमों ने सुपर सिक्स चरण में क्वालीफाई किया, चार टीम का सपना टूटा, देखें सुपर सिक्स मुकाबले कब से

29 जून से  सुपर सिक्स मुकाबले खेले जाएंगे।

googleNewsNext
Highlights29 जून से  सुपर सिक्स मुकाबले खेले जाएंगे।फाइनल मुकाबला 9 जुलाई को खेला जाएगा।133 रन की बड़ी जीत दर्ज कर सुपर सिक्स चरण में क्वालीफाई किया।

ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023: आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर अंतिम चरण में है। ग्रुप-ए से जिम्बाब्बे, नीदरलैंड और वेस्ट इंडीज ने सुपर सिक्स में जगह बना ली है। ग्रुप-बी से श्रीलंका, स्काटलैंड और ओमान की टीम सुपर सिक्स चरण में क्वालीफाई किया।

ग्रुप-ए से नेपाल और अमेरिका की टीम और ग्रुप-बी से आयरलैंड और यूएई की टीम का विश्व कप 2023 खेलने का सपना टूट गया। 29 जून से  सुपर सिक्स मुकाबले खेले जाएंगे और फाइनल मुकाबला 9 जुलाई को खेला जाएगा। श्रीलंका ने रविवार को यहां आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर में आयरलैंड की उम्मीदें पस्त करते हुए 133 रन की बड़ी जीत दर्ज कर सुपर सिक्स चरण में क्वालीफाई किया।

इस नतीजे से स्कॉटलैंड और ओमान ने भी सुपर सिक्स में स्थान पक्का कर लिया। दिमुथ करुणारत्ने ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखते हुए 103 रन की पारी खेली जिससे श्रीलंका ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 325 रन बनाये। करूणारत्ने ने संयुक्त अरब अमीरात और ओमान पर जीत के दौरान क्रमश: 52 और नाबाद 61 रन की पारी खेली थी।

फिर वानिंदु हसारंगा (79 रन देकर पांच विकेट) ने शानदार गेंदबाजी की जिससे आयरलैंड की टीम 192 रन पर सिमट गयी। हसारंगा ने तीसरी बार पांच विकेट झटके। टूर्नामेंट के एक अन्य मैच में स्कॉटलैंड ने ओमान को 76 रन से शिकस्त दी। ब्रैंडन मैकमुलेन की 136 रन की पारी से स्कॉटलैंड की टीम ने 50 ओवर में 320 रन बनाये। ओमान की टीम इसके जवाब में नौ विकेट पर 244 रन ही बना सकी।

Open in app