भारत से टी20 में हार के बाद इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में इसलिए जम कर मना जश्न, देखें वीडियो

टीम इंडिया ने लोकेश राहुल के नाबाद 101 रनों की बदौलत इंग्लैंड को पहले टी20 में 8 विकेट से हराया।

By विनीत कुमार | Updated: July 4, 2018 14:20 IST2018-07-04T14:18:03+5:302018-07-04T14:20:53+5:30

fifa world cup england cricket team celebrated after losing against india in t20 | भारत से टी20 में हार के बाद इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में इसलिए जम कर मना जश्न, देखें वीडियो

England Cricket Team (Photo- Twitter)

नई दिल्ली, 4 जुलाई: इंग्लैंड की फुटबॉल टीम के 12 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने का जश्न इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने भी खूब गर्मजोशी से मनाया। कोलंबिया के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट तक गए प्री-क्वॉर्टर फाइनल मैच में एरिक डियेर ने आखिरी शॉट पर गोल कर इंग्लैंड को अंतिम-8 में पहुंचाया। इस जीत की खुशी मैनचेस्टर में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में नजर आई।

कोलंबिया पर पेनल्टी शूटआउट में 4-3 की जीत के साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सदस्य झूम उठे और गाने भी गाए। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दिलचस्प ये है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ पहले टी20 में 8 विकेट से करारी हार मिली। इसके बावजूद इंग्लैंड की फुटबॉल टीम का जीत का रंग क्रिकेट टीम पर ऐसा चढ़ कि वे जमकर खुशी मनाते नजर आए।

यह भी पढ़ें- कुलदीप यादव की गेंद पर जब बल्लेबाज लगाता है छक्का, तो ग्राउंड पर सबसे पहले करते हैं ये काम


बता दें कि इंग्लैंड फुटबॉल टीम के लिए कप्तान हैरी कैन ने मैच के 58वें मिनट में पेनाल्टी पर ही पहला गोल किया था और अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई थी। 90 मिनट का खेल खत्म होने तक स्कोर 1-0 से इंग्लैंड के पक्ष में रहा, लेकिन कोलंबिया के येरी मिना ने इंजुरी टाइम 90+3 मिनट में गोल कर कोलंबिया को बराबरी दिला दी और मैच एक्सट्रा टाइम और फिर पेनल्टी शूटआउट तक चला गया। 

दूसरी ओर क्रिकेट में टीम इंडिया ने लोकेश राहुल के नाबाद 101 रनों की बदौलत इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया। भारत के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य था जिसे उसने दो विकेट खोकर 18.2 ओवर में हासिल किया।

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng: फिर चला एमएस धोनी का जादू, पहले टी20 में अपने नाम किया ये बेहतरीन रिकॉर्ड

Open in app