Ind vs Eng: भारत दौरे के लिए इंग्लैंड महिला टीम घोषित, जानें किन खिलाड़ियों को मिला मौका

भारत और इंग्लैंड तीन वनडे खेलेंगे जो आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है। इसके अलावा तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले जाएंगे।

By भाषा | Published: February 8, 2019 12:23 PM2019-02-08T12:23:39+5:302019-02-08T12:23:39+5:30

England Women team announced for India tour | Ind vs Eng: भारत दौरे के लिए इंग्लैंड महिला टीम घोषित, जानें किन खिलाड़ियों को मिला मौका

Ind vs Eng: भारत दौरे के लिए इंग्लैंड महिला टीम घोषित

googleNewsNext

लंदन, आठ फरवरी। अनुभवी क्रिकेटर सारा टेलर और कैथरीन ब्रंट को 22 फरवरी से भारत के खिलाफ आगामी सीमित ओवर की सीरीज के लिए इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। भारत और इंग्लैंड तीन वनडे खेलेंगे जो आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है। इसके अलावा तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले जाएंगे।

सारा मुंबई में होने वाली वनडे सीरीज के बाद स्वदेश लौट आएंगी, जबकि कैथरीन टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए उपलब्ध रहेंगी। जेनी गुन को दोनों श्रृंखलाओं से आराम दिया गया है और वह अप्रैल में टीम में वापसी करेंगी। क्रिस्टी गोड्रन और कैटी जार्ज हालांकि चोटिल होने के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगी।

इंग्लैंड महिला वनडे टीम इस प्रकार है : टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रास, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, जार्जिया एलविस, एलेक्स हार्टले, एमी जोन्स, हीथर नाइट, लौरा मार्श, नैट स्किवर, आन्या श्रबसोल, सारा टेलर, लौरेन विनफील्ड, दानी वाट। 

इंग्लैंड महिला टी20 टीम इस प्रकार है : टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रास, फ्रेया डेविस, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, जार्जिया एलविस, एमी जोंस, हीथर नाइट, लौरा मार्श, नैट स्किवर, आन्या श्रबसोल, लिन्से स्मिथ, लौरेन विनफील्ड, दानी वाट।

Open in app