डरबन टेस्ट: मिशेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 162 पर किया ढेर

Durban Test: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 162 रन पर समेटा

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 3, 2018 09:14 IST2018-03-03T09:13:00+5:302018-03-03T09:14:04+5:30

Durban Test: South Africa were all out on 162 vs Australia on 2nd day, Mitchell Starc shines | डरबन टेस्ट: मिशेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 162 पर किया ढेर

मिशेल स्टार्क ने डरबन टेस्ट में झटके 5 विकेट

मिशेल स्टार्क (34/5) और नाथन ल्योन (50/3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने डरबन टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 162 रन पर समेटते हुए शिकंजा कस दिया है। शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 351 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 162 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने 189 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। 

ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले दिन के स्कोर 5 विकेट पर 225 रन से आगे खेलते हुए मिशेल मार्श (96) की दमदार बैटिंग की बदौलत पहली पारी में सभी विकेट खोकर 351 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने 5, फिलैंडर ने 3 और रबादा ने 2 विकेट झटके। 

स्टार्क ने 5 विकेट झटकते हुए तोड़ी दक्षिण अफ्रीकी बैटिंग की कमर

351 रन बनाने के बाद मिशेल स्टार्क की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने महज 162 रन पर दक्षिण अफ्रीका का पुलिंदा बांध दिया। स्टार्क ने दक्षिण अफ्रीकी धरती पर अपना पहला टेस्ट खेलते हुए 34 रन देकर 5 विकेट झटक लिए। वहीं स्पिनर गेंदबाज ल्योन ने 50 रन देकर 3 विकेट झटके और दक्षिण अफ्रीकी बैटिंग की कमर तोड़ दी। 


सिर्फ डिविलियर्स ही कर सके ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना

दक्षिण अफ्रीका के लिए एबी डिविलियर्स ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का मुकाबला कर सके, उन्होंने चोट के बाद वापसी करते हुए 127 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 71 रन बनाए। एबीडी के अलावा ऐडेन मार्कराम ने 32 रन की पारी खेली। लेकिन हाशिम अमला (0), डीन एल्गर (7) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (15) फ्लॉप रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने 20 रन की पारी खेली।

Open in app