CSK vs SRH: छह बार 250 से अधिक का स्कोर, 200 रन बनाकर भी जीत की गारंटी नहीं, कमिंस ने कहा- मेरे पास बॉलर नहीं, बल्लेबाजी से जीत सकते हैं...

CSK vs SRH: ‘कोई एक कारण नहीं बताा जा सकता। कुछ भी हमारी योजना के अनुरूप नहीं रहा। हम लक्ष्य का पीछा कर सकते थे लेकिन कर नहीं सके। हमें इस पर काम करना होगा।’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 29, 2024 5:38 PM

Open in App
ठळक मुद्देटी20 हमेशा से बल्लेबाजों का खेल रहा है और इस सत्र में तो यह एक कदम आगे चला गया।गेंदबाजी के अधिक विकल्प नहीं है और आक्रामक बल्लेबाजी करके ही हम जीत सकते हैं।इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में तो यह एक कदम और आगे चला गया है।

CSK vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस का मानना है कि टी20 प्रारूप हमेशा से बल्लेबाजों के अनुकूल रहा है और इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में तो यह एक कदम और आगे चला गया है। सनराइजर्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को 78 रन से हराया। आईपीएल के इस सत्र में छह बार 250 से अधिक का स्कोर बन चुका है और 200 रन बनाकर भी जीत की गारंटी नहीं है। इससे पहले आईपीएल के इतिहास में दो ही बार 250 से अधिक का स्कोर बना था। कमिंस ने मैच के बाद कहा ,‘टी20 हमेशा से बल्लेबाजों का खेल रहा है और इस सत्र में तो यह एक कदम आगे चला गया।

हमारे पास गेंदबाजी के अधिक विकल्प नहीं है और आक्रामक बल्लेबाजी करके ही हम जीत सकते हैं।’ चेन्नई से मिली हार पर उन्होंने कहा ,‘कोई एक कारण नहीं बताा जा सकता। कुछ भी हमारी योजना के अनुरूप नहीं रहा। हम लक्ष्य का पीछा कर सकते थे लेकिन कर नहीं सके। हमें इस पर काम करना होगा।’

सनराइजर्स के बल्लेबाजों के सामने संयम रखना जरूरी था: तुषार देशपांडे

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में चार विकेट लेकर चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के सूत्रधार बने तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने कहा कि पावरप्ले में बेहद आक्रामक खेलने वाली सनराइजर्स के खिलाफ संयम रखना जरूरी था। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर तीन विकेट पर 212 रन बनाये।

जवाब में टूर्नामेंट में अब तक दो बार सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बना चुकी सनराइजर्स 18 . 5 ओवर में 134 रन पर आउट हो गई। तीन ओवर में 27 रन देकर चार विकेट लेने वाले देशपांडे ने कहा ,‘यह बेहतरीन प्रदर्शन था। हमारा एक ही लक्ष्य था कि सनराइजर्स जैसी टीम के सामने संयम रखना है क्योंकि वे पावरप्ले में काफी खतरनाक होते हैं।’

उन्होंने कहा ,‘पावरप्ले में उस लैंग्थ से गेंदबाजी करना अहम था। मैंने उन्हें शॉट्स खेलने के लिये ललचाया । कुछ गेंदों को स्विंग मिली लेकिन उसके बाद कोई स्विंग नहीं मिल रही थी । हम एक रणनीति लेकर उतरे थे और उस पर बखूबी अमल किया।’ 

टॅग्स :आईपीएल 2024सनराइजर्स हैदराबादपैट कमिंसचेन्नई सुपर किंग्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या