क्रिस गेल ने की अफरीदी की बराबरी, सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड से बस एक कदम दूर

शाहिद अफरीदी के नाम वनडे मैचों में 351, इंटरनेशनल टी20 में 73 और टेस्ट मैचों में 52 छक्के हैं।

By विनीत कुमार | Updated: July 30, 2018 12:55 IST2018-07-30T12:54:47+5:302018-07-30T12:55:18+5:30

chris gayle equals world record of most sixes in international match of shahid afridi | क्रिस गेल ने की अफरीदी की बराबरी, सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड से बस एक कदम दूर

क्रिस गेल बनेंगे 'सिक्स के शहंशाह'

नई दिल्ली, 30 जुलाई: दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज के क्रिस गेल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाने से बस एक कदम दूर रह गए हैं। गेल ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में 5 छक्के लगाए। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अफरीदी और गेल के अब इंटरनेशनल मैचों में 476 छक्के हो गये हैं।

गेल ने अफरीदी की बराबरी अपने 443वें मैच में की। वहीं, अफरीदी को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 524 मैच खेलने पड़े थे। गेल के पास हालांकि पहले से टी20 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। वह इंटरनेशनल और लीग टी20 में 800 से ज्यादा छक्के जड़ चुके हैं और ऐसा करने वाले वह दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए तीसरे वनडे में 66 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली। हालांकि, इसके बावजूद वह बांग्लादेश को वनडे सीरीज जीतने से नहीं रोक सके।

बांग्लादेश ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 301 रन बनाये। तमिम इकबाल ने 124 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली। जवाब में कैरेबियाई टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 283 रन ही बना सकी। इस सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश ने 48 रनों से जीता था जबकि दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने 3 रनों से जीत हासिल की थी।

गेल इस मैच में बना सकते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड

बांग्लादेश को अब मंगलवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में संभव है कि गेल इस सीरीज में अफरीदी को पीछे छोड़ सकते हैं। गेल अभी 38 साल के हैं 284 वनडे सहित 56 टी20 और 103 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

अफरीदी के नाम वनडे मैचों में 351, इंटरनेशनल टी20 में 73 और टेस्ट मैचों में 52 छक्के हैं। दूसरी ओर गेल ने वनडे मैचों में 275 और इंटरनेशनल टी20 मैचों में 103 छक्के जड़े हैं। टेस्ट में गेल के नाम 98 छक्के हैं। 

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app