ODI World Cup 2023: भारत के जसप्रीत बुमराह वनडे विश्व कप 2023 में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

बुमराह मौजूदा एकदिवसीय विश्व कप में 8 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, जो न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और मिशेल सेंटनर के साथ बराबरी पर हैं।

By रुस्तम राणा | Published: October 15, 2023 02:53 PM2023-10-15T14:53:39+5:302023-10-15T14:55:00+5:30

Bumrah becomes joint-highest wicket-taker of ODI World Cup 2023 in match vs Pakistan | ODI World Cup 2023: भारत के जसप्रीत बुमराह वनडे विश्व कप 2023 में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

ODI World Cup 2023: भारत के जसप्रीत बुमराह वनडे विश्व कप 2023 में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

googleNewsNext
Highlightsबुमराह मौजूदा एकदिवसीय विश्व कप में 8 विकेट अपने नाम कर चुके हैंजो न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और मिशेल सेंटनर के साथ बराबरी पर हैंशनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाज ने 2 विकेट लिए

ICC ODI World Cup 2023: शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच में शादाब खान को क्लीन बोल्ड करके जसप्रीत बुमराह मौजूदा वनडे विश्व कप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। बुमराह ने एक कोण बनाया और गेंद पिच हुई और इतनी सीधी हो गई कि शादाब की आगे की गेंद को हराकर ऑफ स्टंप के ऊपर जा गिरी। बुमराह ने इससे पहले मोहम्मद रिजवान को ऑफ-कटर से क्लीन बोल्ड किया था। बुमराह मौजूदा एकदिवसीय विश्व कप में 8 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, जो न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और मिशेल सेंटनर के साथ बराबरी पर हैं।

भारत-पाक मुकाबले की बात करें तो, 30वें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 155 रन था। लेकिन अहमदाबाद की धीमी सतह पर कुलदीप यादव की कलाई की स्पिन और बुमराह की चतुर गति की विविधता ने पाकिस्तान की गति को पूरी तरह से रोक दिया। कुलदीप ने 35 रन देकर 2 विकेट लिए। बुमराह और कुलदीप यादव के अलावा सिराज, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या के नाम भी दो-दो विकेट रहे। शार्दुल ठाकुर एकमात्र भारतीय गेंदबाज रहे जिन्हें सफलता नहीं मिली। 

मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 191 रन बनाए। यह 1999 के बाद से 50 ओवर के विश्व कप मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का सबसे कम स्कोर है। भारतीय टीम ने अपने 3 विकेट गंवाकर आसान लक्ष्य को 30.3 ओवर में पूरा किया। वनडे विश्वकप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ यह भारत की लगातार आठवीं जीत है।

भारत की इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से निकले सर्वाधिक 86 रनों का अहम योगदान रहा। पिछले मैच में शतक जड़ने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने अपनी फॉर्म बरकरार रखी। भारतीय कप्तान ने अपनी इस पारी में 63 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 6 गंगनचुंबी छक्के जड़े। विश्व कप के इस संस्करण में रोहित शर्मा मोहम्मद रिजवान (248), कॉन्वे (229) के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। शर्मा ने तीन मैचों में 217 बनाए हैं।

Open in app