बीसीसीआई ने किया साफ, मैनचेस्टर में होगी साहा के कंधे की सर्जरी, जानिए कब होगा ऑपरेशन

साहा को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिये नहीं चुना गया लेकिन बोर्ड ने उनकी फिटनेस समस्या के बारे में पूरी बात का खुलासा नहीं किया था।

By भाषा | Updated: July 21, 2018 16:28 IST2018-07-21T16:28:17+5:302018-07-21T16:28:17+5:30

bcci says wriddhiman saha to undergo shoulder surgery in manchester | बीसीसीआई ने किया साफ, मैनचेस्टर में होगी साहा के कंधे की सर्जरी, जानिए कब होगा ऑपरेशन

Wriddhiman Saha

नई दिल्ली, 21 जुलाई: बीसीसीआई ने शनिवार को पुष्टि कर दी कि विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के कंधे की सर्जरी मैनचेस्टर में जुलाई के अंत या अगस्त के शुरू में होगी। बीसीसीआई ने बयान में कहा, 'रिद्धिमान साहा के कंधे की सर्जरी मैनचेस्टर में जुलाई के अंत में या अगस्त के पहले हफ्ते में होगी।'

ऐसी अटकलें लगायी जा रही थीं कि टेस्ट विकेटकीपर की यह समस्या एनसीए में रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम में गड़बड़ी के कारण और बढ़ गयी। 
उन्होंने कहा, 'ब्रिटेन के मैनचेस्टर में डाक्टर लेनार्ड फंक यह सर्जरी करेंगे। भारतीय टीम प्रबंधन और परिचालन प्रबंध निदेशक की निगरानी में एनसीए में उनका उपचार किया गया था।' 

साहा को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिये नहीं चुना गया लेकिन बोर्ड ने उनकी फिटनेस समस्या के बारे में पूरी बात का खुलासा नहीं किया। बीसीसीआई ने अपने बचाव में कहा था कि एनसीए में उनका पूरा उपचार भारतीय टीम प्रबंधन और परिचालन प्रबंध निदेशक की देखरेख में किया गया था।  बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर एक टाइमलाइन पोस्ट की जिसमें साहा की चोट की प्रकृति और आगे की कार्रवाई के बारे में बताया है। 

Open in app