Ban vs Zim: बांग्लादेश के खिलाफ क्रेग इर्विन ने जड़ा शतक, पहले दिन का खेल खत्म होन तक जिम्बाब्वे ने बनाए 228 रन

कप्तान क्रेग इर्विन ने सलामी बल्लेबाज प्रिंस मासवारे (64) के साथ दूसरे विकेट के लिये 111 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटके से उबारा।

By भाषा | Published: February 22, 2020 05:08 PM2020-02-22T17:08:55+5:302020-02-22T17:08:55+5:30

Ban vs Zim: Nayeem relives Bangladesh after Ervine ton | Ban vs Zim: बांग्लादेश के खिलाफ क्रेग इर्विन ने जड़ा शतक, पहले दिन का खेल खत्म होन तक जिम्बाब्वे ने बनाए 228 रन

Ban vs Zim: बांग्लादेश के खिलाफ क्रेग इर्विन ने जड़ा शतक, पहले दिन का खेल खत्म होन तक जिम्बाब्वे ने बनाए 228 रन

googleNewsNext
Highlightsजिम्बाब्वे ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के पहले दिन 6 विकेट पर 228 रन बनाये।इर्विन ने दिन के अंतिम क्षणों में आउट होने से पहले 107 रन बनाये जो उनके करियर का तीसरा टेस्ट शतक है।

कप्तान क्रेग इर्विन के शतक की मदद से जिम्बाब्वे ने ऑफ स्पिनर नईम हसन के झटकों के बावजूद बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन शनिवार को छह विकेट पर 228 रन बनाये।

इर्विन ने दिन के अंतिम क्षणों में आउट होने से पहले 107 रन बनाये जो उनके करियर का तीसरा टेस्ट शतक है। उन्होंने सलामी बल्लेबाज प्रिंस मासवारे (64) के साथ दूसरे विकेट के लिये 111 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटके से उबारा। इन दोनों के अलावा जिम्बाब्वे का कोई भी अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। ब्रेंडन टेलर ने दस और सिकंदर रजा ने 18 रन बनाये लेकिन इर्विन ने एक छोर संभाले रखा।

इर्विन ने 213 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया लेकिन 89वें ओवर में नईम ने उन्हें बोल्ड कर दिया। आफ स्पिनर नईम ने अब तक 68 रन देकर चार विकेट लिये हैं, जबकि अबु जायेद (51 रन देकर दो) ने बाकी दो विकेट लिये। स्टंप उखड़ने के समय विकेटकीपर रेगिस चकाबवा नौ रन पर खेल रहे थे जबकि डोनाल्ड टिरिपानो को अभी खाता खोलना है।

Open in app