T20 ट्राई सीरीज: जिम्बाब्वे के खिलाफ फिंच के धमाल से ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत

फिंच ने इस मैच के 19वें ओवर में इंटरनेशनल टी20 के अपने ही सबसे अधिक 156 रनों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया।

By विनीत कुमार | Published: July 3, 2018 05:22 PM2018-07-03T17:22:42+5:302018-07-03T17:26:34+5:30

australia achieve biggest win by runs in t20 after defeating zimbabwe in tri series | T20 ट्राई सीरीज: जिम्बाब्वे के खिलाफ फिंच के धमाल से ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत

Aaron Finch

googleNewsNext

हरारे, 3 जुलाई: एरॉन फिंच के धमाकेदार शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को मेजबान जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराकर जारी टी20 ट्राई सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 230 रनों का विशाल लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर केवल 129 रन ही बना सकी। टी20 में रनों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया की ये सबसे बड़ी जीत है। 

एरॉन फिंच ने निकाला जिम्बाब्वे का दम

टॉस जिम्बाब्वे ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन उसका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान एरॉन फिंच (172) और डी आर्की शॉर्ट (46) ने पहले विकेट के लिए 223 रनों की साझेदारी कर डाली। फिंच ने 76 गेंदों की अपनी पारी में 16 चौके और 10 छक्के लगाए।

यह भी पढ़ें- T20I: एरॉन फिंच का धमाका, 10 छक्कों और 16 चौकों के साथ खेल दी सबसे बड़ी पारी

इसके साथ ही फिंच ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलना का अपना ही रिकॉर्ड भी तोड़ा। फिंच ने इस मैच के 19वें ओवर में इंटरनेशनल टी20 के अपने ही सबसे अधिक 156 रनों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया। फिंच की दमदार बल्लेबाजी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट पर 229 रन बना दिए।

फिंच और डी आर्की ने इस दौरान टी20 में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। दोनों ने न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और केन विलियम्सन का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 171 रनों की साझेदारी की थी।

यह भी पढ़ें- द्रविड़ हुए ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल, सचिन को अब तक क्यों नहीं मिली जगह? जानिए

दबाव में बिखरी जिम्बाब्वे की टीम

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने ठोस शुरुआत की। चामू चिभाभा (18 रन) और सोलोमोन माइर (28 रन) ने 3.3 ओवर में 42 रन जोड़ दिए। हालांकि, सोलोमोन के आउट होते ही जिम्बाब्वे के विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। सोलोमन जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 19 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एंड्रियू टाई सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने तीन विकेट झटके। एस्टन ऐगर ने दो विकेट लिए। बिली स्टेनलेक, जी रिचर्डसन, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस को एक-एक सफलता मिली। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया था।

यह भी पढ़ें- टी20 सीरीज से पहले कोहली की चेतावनी, 'इंग्लैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा मुश्किल साबित होगा भारत'

Open in app