BAN vs AFG: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर अपनी जीत की लय को रखा बरकरार

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान के गेंदबाजों के खिलाफ निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर महज 127 रन ही बनाए। जिसके जबाव में अफगानिस्तान ने 3 विकेट खोकर 18.3 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 30, 2022 10:37 PM2022-08-30T22:37:08+5:302022-08-30T23:13:34+5:30

Asia Cup 2022 BAN vs AFG Afghanistan won the match Against Bangladesh by 7 wickets | BAN vs AFG: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर अपनी जीत की लय को रखा बरकरार

BAN vs AFG: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर अपनी जीत की लय को रखा बरकरार

googleNewsNext
Highlightsबांग्लादेश ने अफगानिस्तान के सामने रखा था 128 रनों का आसान लक्ष्यजिसे अफगानिस्तान टीम ने 3 विकेट खोकर 18.3 ओवर में हासिल कियाइब्राहिम और नजीबुल्लाह ने क्रमश:  42 और 43 रन बनाकर जीत दिलाई

Asia Cup 2022 BAN vs AFG: मंगलवार को शारजहां स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेटों से हराकर अपनी जीत की लय को बरकरार रखा है। टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान के गेंदबाजों के सामने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर महज 127 रन ही बना सकी। इस आसान लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान ने 3 विकेट खोकर 18.3 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। 

अफगानिस्तान की ओर से इब्राहिम जारदान और नजीबुल्लाह जारदान ने क्रमश:  42 (41) और 43 (17) रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। गेंदबाजी के क्षेत्र में राशिद खान और मुजीब ने भी बांग्लादेश के 3-3 विकेट लेकर जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम का शीर्षक्रम अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने ढहा दिया। सलामी बल्लेबाज नईम (6) और अनामुल (5) सस्ते में सिमट गए। तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने आए कप्तान शाकिब (11) भी जल्दी आउट हो गए। जबकि मुश्फिकुर रहमान भी 1 ही टीम के लिए जोड़ सके। महमुदुल्लाह (25) और मोस्सेदेक हुसैन (48) ने अच्छी बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 127 रनों तक पहुंचाया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह ने 23 रनों का तो रहमानुल्लाह ने 11 रनों का योगदान दिया। जबकि मोहम्मद नबी टीम के लिए 8 रन ही बना सके। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन और मोस्सेदेक हुसैन ने एक-एक विकेट लिया।

अफगानिस्तानी टीम एशिया कप में अपने प्रतिद्वंद्वी टीमों को बड़े अतंर से हरा रही है। इससे पहले श्रीलंका को इसने 8 विकटों से मात दी थी। जबकि इस मैच में उसने बांग्लादेश को भी 7 विकटों से हराया है। ग्रुप बी में अफगानिस्तान 4 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर है। इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश का मुकाबला अब 1 सितंबर को श्रीलंका के साथ होगा।

Open in app