रायपुरः पीएम मोदी की सभा में आने के दौरान बस दुर्घटना में घायल भाजपा कार्यकर्ता विशंभर यादव को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया, जानें क्या है स्थिति

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 8, 2023 21:47 IST2023-07-08T21:44:48+5:302023-07-08T21:47:17+5:30

अंबिकापुर क्षेत्र से रायपुर आ रही बस शुक्रवार सुबह बिलासपुर जिले के बेलतरा के करीब एक ट्रक से टकरा गई थी। इस घटना में बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी तथा छह अन्य घायल हुए हैं।

Raipur BJP worker Vishambhar Yadav injured bus accident coming to PM narendra Modi's meeting sent to Delhi aiims air ambulance better treatment know situation | रायपुरः पीएम मोदी की सभा में आने के दौरान बस दुर्घटना में घायल भाजपा कार्यकर्ता विशंभर यादव को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया, जानें क्या है स्थिति

file photo

Highlightsभारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी।मंडल महासचिव विशंभर यादव और लटोरी मंडल के अध्यक्ष लीलू गुप्ता की हालत गंभीर है।भाजपा पार्टी ने कहा कि यादव को रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट आई।

रायपुरःछत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में आने के दौरान बस दुर्घटना में घायल भाजपा कार्यकर्ता को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अंबिकापुर क्षेत्र से रायपुर आ रही बस शुक्रवार सुबह बिलासपुर जिले के बेलतरा के करीब एक ट्रक से टकरा गई थी। इस घटना में बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी तथा छह अन्य घायल हुए हैं। भाजपा नेताओं ने बताया कि छह घायलों में से दो भाजपा कार्यकर्ताओं - सूरजपुर में पार्टी के मंडल महासचिव विशंभर यादव और लटोरी मंडल के अध्यक्ष लीलू गुप्ता की हालत गंभीर है।

दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भाजपा ने एक बयान में कहा कि बस हादसे में गंभीर रूप से घायल यादव को आज बिलासपुर के चकरभाठा विमानतल से एयर एम्बुलेंस के जरिये दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भेजा गया। पार्टी ने कहा कि यादव को रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट आई और जल्द से जल्द उनका ऑपरेशन किया जाना है।

इसलिए चिकित्सकीय परामर्श और परिजनों से राय मशविरा कर आगे की चिकित्सा एम्स में कराने की सहमति बनी है। पार्टी ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल आज सुबह बिलासपुर के अस्पताल पहुंचे और यादव को एंबुलेंस से चकरभाठा विमानतल के लिए रवाना किया।

अपराह्न करीब तीन बजे यादव को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया। बयान के मुताबिक, हादसे में घायल लीलू गुप्ता की पसली और आंत में चोट आई है। रविवार को उनका ऑपरेशन किया गया। वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं।

इसके मुताबिक, घायलों की चिकित्सा में होने वाला पूरा खर्च पार्टी वहन कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को हादसे पर दुख जताया था। दुर्घटना में जान गंवाने वाले बस यात्रियों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से चार लाख रुपए और भाजपा की ओर से पांच लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की गई है।

Web Title: Raipur BJP worker Vishambhar Yadav injured bus accident coming to PM narendra Modi's meeting sent to Delhi aiims air ambulance better treatment know situation

छत्तीसगढ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे