छत्तीसगढ़ चुनाव 2023: कांग्रेस को चुनाव जीतने का विश्वास, 'आप', कांग्रेस का खेल बिगाड़ने को तैयार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 9, 2023 12:52 IST2023-10-09T12:49:45+5:302023-10-09T12:52:55+5:30

कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि विधानसभा चुनावों में जीत को लेकर पार्टी आश्वसत है। उन्होंने पिछले चुनावों में किए वादे सरकार ने पूरे कर दिए हैं।

Chhattisgarh Elections 2023 Congress confident of winning the elections AAP ready to spoil the game of Congress | छत्तीसगढ़ चुनाव 2023: कांग्रेस को चुनाव जीतने का विश्वास, 'आप', कांग्रेस का खेल बिगाड़ने को तैयार

फाइल फोटो

Highlightsकांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी शैलजा ने कहा, आगामी विधानसभा चुनाव पार्टी जीत रही हैअब कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने के लिए आप ने भी कमर कस ली हैदोनों ही 'इंडिया' गठबंधन का हिस्सी भी हैं।

नई दिल्ली: कांग्रेस ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार ने काफी काम किया है, जिसकी वजह से विधानसभा चुनाव में जीत पक्की है। हालांकि, राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने भी अपनी कमर कस ली है और पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है। 

कांग्रेस जहां दोबारा सत्ता हासिल करने के मकसद से अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने जा रही है। चुनावी सरगर्मी के बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि छ्त्तीसगढ़ की जनता पर पूरा विश्वास है और राज्य सरकार ने लोगों के लिए काफी काम किया है। उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस ने पूर्व विधानसभा चुनाव में जो भी वायदे प्रदेश की जनता से किए थे, वे सभी वायदे पूरे कर दिए। 

कांग्रेस नेता शैलजा ने कहा कि विधानसभा चुनाव को भारी मतों और बड़ी आसानी से पार्टी जीतेगी। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी भी चुनावी समर में उतर चुकी है और आप की मानें तो वो राज्य के चुनाव कांग्रेस के खिलाफ लड़ने जा रहे हैं। इससे होगा ये कि कांग्रेस का बना बनाया खेल बिगड़ सकता है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस के साथ 'इंडिया' गठबंधन का हिस्सा भी है।

दरअसल, आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में दिल्ली, पंजाब मॉडल के नाम पर वहां की जनता से केजरीवाल को एक मौका देने की अपील कर रही है। आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है। वहीं, छत्तीसगढ़ में आप के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से केजरीवाल को वोट देने की अपील कर रहे हैं। आप अभियान के तहत लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम भी कर रही है। आप के मुताबिक, विधानसभा चुनावों में बिना किसी गठबंधन के पार्टी अपने दम पर ही चुनाव लड़ेगी।

गठबंधन में है, लेकिन एक-दूसरे का आरोप
2024 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस, आप, जेडीयू, समाजवादी पार्टी, आरजेडी सहित अन्य दलों ने मिलकर गठबंधन किया। इस गठबंधन का नाम 'इंडिया' रखा गया है। इंडिया की मानें तो इसका गठन प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार इस पद न पहुंचने के लिए किया गया है। लेकिन, चुनाव आते ही कांग्रेस और आप में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। यह बात छत्तीसगढ़ का विधानसभा चुनाव है। 

Web Title: Chhattisgarh Elections 2023 Congress confident of winning the elections AAP ready to spoil the game of Congress

छत्तीसगढ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे