Assembly Elections 2023: 'भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के दरबार का ATM बना रखा है', छत्तीसगढ़ में बोले अमित शाह
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: October 16, 2023 14:51 IST2023-10-16T14:50:03+5:302023-10-16T14:51:51+5:30
छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू हो गई है। दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ पहुंचे
Assembly Elections 2023: पांच राज्यों- राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों के लिए सभी दलों ने कमर कस ली है। पार्टियों के बड़े नेता लगातार इन राज्यों के दौरे कर रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ पहुंचे। यहां अमित शाह ने कांग्रेस और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जमकर घेरा।
अमित शाह ने कहा, "भूपेश बघेल सरकार ने तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के बेटे भुवनेश्वर साहू को लिंचिंग कराकर मार दिया। भाजपा ने तय किया है कि हम भुवनेश्वर साहू के हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे और इसके प्रतीक के तौर पर उनके पिताजी श्री ईश्वर साहू को हमने चुनाव के मैदान में उतारा है।"
भूपेश बघेल सरकार ने तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के बेटे भुवनेश्वर साहू को लिंचिंग कराकर मार दिया।
— BJP (@BJP4India) October 16, 2023
भाजपा ने तय किया है कि हम भुवनेश्वर साहू के हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे और इसके प्रतीक के तौर पर उनके पिताजी श्री ईश्वर साहू को हमने चुनाव के मैदान में… pic.twitter.com/C342Hk0Lj7
अमित शाह ने आगे कहा, "मैं छत्तीसगढ़ के लोगों को याद कराने आया हूं कि इस राज्य का निर्माण हमारे प्रिय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया था। कांग्रेसी शासन के दौरान पुराना मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ बीमारू राज्य की श्रेणी में आते थे। लेकिन जब यहां डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में हमारी सरकार बनी, तो 15 वर्ष में इस बीमारू राज्य को विकसित बनाने का काम किया गया।"
भूपेश बघेल सरकार पर छत्तीसगढ़ के संसाधनों को लूटने का आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा, "आने वाला चुनाव केवल सरकार बनाने या विधायक चुनने का नहीं अपितु मोदी जी के नेतृत्व में स्वर्णिम भविष्य वाला छत्तीसगढ़ बनाने का चुनाव है। भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के दरबार का ATM बना रखा है। छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं के अधिकार का पैसा, दलित युवाओं के अधिकार का पैसा और पिछड़े वर्ग के युवा भाई बहनों के अधिकार का पैसा भी कांग्रेस के दिल्ली दरबार की तिजोरी में जाता है।"
भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के दरबार का ATM बना रखा है।
— BJP (@BJP4India) October 16, 2023
छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं के अधिकार का पैसा, दलित युवाओं के अधिकार का पैसा और पिछड़े वर्ग के युवा भाई बहनों के अधिकार का पैसा भी कांग्रेस के दिल्ली दरबार की तिजोरी में जाता है।
- श्री @AmitShah… pic.twitter.com/6ZwbAfQQ5B
बता दें कि छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू हो गई है। दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा। पहले चरण में 20 सीटों के लिए मतदान होगा जबकि दूसरे चरण के लिए 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।