लाइव न्यूज़ :

Assembly Elections 2023: 'भाजपा हार के डर से बुन रही है ईडी का जाल, चुनाव आयोग ले एक्शन, कांग्रेस ने की मांग

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 9, 2023 11:30 IST

कांग्रेस ने राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान ईडी द्वारा आर्थिक अपराध के आरोपों में की जा रही छापेमारी का विरोध करते हुए चुनाव आयोग से उसके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस ने चुनावी राज्यों में चल रही ईडी की छापेमारी को लेकर चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायतईडी केंद्र सरकार की जांच एजेंसी की तरह नहीं बल्कि भाजपा की एजेंसी की तरह काम कर रही हैभाजपा विरोधियों को डराने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी से करवा रही है छापेमारी

नई दिल्ली/रायपुर: कांग्रेस ने राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान प्रवर्तन निदेशलाय (ईडी) द्वारा आर्थिक अपराध के आरोपों में की जा रही छापेमारी का विरोध करते हुए चुनाव आयोग से उसके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। कांग्रेस ने ईडी की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया है कि वो केंद्र सरकार की जांच एजेंसी की तरह नहीं बल्कि भाजपा की एजेंसी की तरह काम कर रही है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को ईडी के खिलाफ चुनाव आयोग में गुहार लगाई और कहा कि केंद्र में सत्ता की अगुवाई कर रही भारतीय जनता पार्टी भाजपा हार के डर से ईडी का जाल बुन रही है और विरोधियों को डराने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी से छापेमारी करवा रही है।

इस संबंध में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बीते बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “यह बहुत ही गंभीर मुद्दा है क्योंकि गणतंत्र और लोकतंत्र के लिए बेहद आवश्यक है कि चुनावी मैदान में सभी दलों को स्वतंत्रता मिले लेकिन अगर चुनाव को इस तरह की छापेमारी से प्रभावित किया जाता है तो यह कतई निष्पक्ष नहीं रहेगा।”

सिंघवी ने कहा, “बीजेपी छत्तीसगढ़ सहित अन्य जगहों के मुद्दे पर दिन रात कांग्रेस पर हमला कर रही है। इसलिए हमने चुनाव आयोग से सुरक्षा मांगी है और इस मुद्दे पर उनसे कार्रवाई करने को कहा है।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र सरकार ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में कोई दिलचस्पी नहीं ली, जब यह मामला आज से लगभग 18 महीने पहले ही सामने आया था और अब विधानसभा चुनाव के दौरान ईडी भाजपा के इशारे पर अचानक हस्तक्षेप कर रही है।

उन्होंने कहा, “महादेव ऐप के संबंध में छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा लगभग 18 महीने पहले जांच शुरू की गई थी। इसमें लगभग 500 गिरफ्तारियां की गईं, सैकड़ों मोबाइल फोन, लैपटॉप और अकाउंट बाहर निकले। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां तक ​​मांग की कि कुछ लोगों को गिरफ्तार किया जाए लेकिन केंद्र सरकार ने उस दौरान कुछ नहीं किया।"

सिंघवी ने कहा कि बीजेपी और ईडी चुनाव के बीच अचानक सक्रिय हो गए क्योंकि बीजेपी अच्छे से जानती है कि वे छत्तीसगढ़ में चुनाव हार गए हैं।

उन्होंने कहा, “अगर महादेल ऐप में इतना कुछ हो रहा था तो आपने पिछले छह-आठ महीनों में कोई गिरफ्तारी क्यों नहीं की? चुनाव से एक सप्ताह पहले ऐसा क्यों हो रहा है? यह हर दिन सुर्खियां क्यों बटोर रहा है? क्योंकि आप जानते हैं कि आपकी हार निश्चित है।"

सिंघवी ने पत्रकारों से कहा, ''छत्तीसगढ़ में यह सर्वविदित है कि भाजपा अब अंतिम चरण में खुद के लिए बेताब बोली लगा रही है। यही कारण है कि हम इस पूरे मुद्दे के सस्ते राजनीतिकरण की निंदा करते हैं।"

मालूम हो कि महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ईडी के रडार पर हैं। दरअसल इस मामले के एक संदिग्ध शुभम सोनी ने बयान दिया है कि उसने सीएम बघेल और कांग्रेस के अन्य नेताओं को रुपये का भुगतान किया है। वहीं सीएम बघेल ने शुभम सोनी के आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा और ईडी पर महादेव ऐप प्रमोटरों को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा चुनाव का पहला चरण बीते मंगलवार को हुआ, जिसमें 20 सीटें शामिल थी, वहीं शेष 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होना तय है।

टॅग्स :कांग्रेसप्रवर्तन निदेशालयEDभूपेश बघेलBhupesh Baghel
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

छत्तीसगढ अधिक खबरें

छत्तीसगढ'पंडवानी एक ऐसी विधा है, जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ को विश्व में मिली पहचान': मुख्यमंत्री साय

छत्तीसगढChhattisgarh: 5 नवम्बर को नवा रायपुर में दिखेगी वायुसेना की शौर्यगाथा, रजत जयंती महोत्सव के दौरान होगा ‘सूर्यकिरण एरोबैटिक शो’

छत्तीसगढ'लघु वनोपजों से आत्मनिर्भरता की राह', मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तय किया हरित विकास का रोडमैप

छत्तीसगढChhattisgarh: 'अपराधियों में हो कानून का भय और जनता में हो सुरक्षा का अहसास' — मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

छत्तीसगढहमारी सरकार सुशासन और पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय