Zydus Wellness Ltd GST: ब्याज और जुर्माने के साथ 56.33 करोड़ रुपये की जीएसटी?, जायडस वेलनेस लिमिटेड ने कहा- सूरत से नोटिस मिला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 28, 2024 14:20 IST2024-12-28T14:19:46+5:302024-12-28T14:20:23+5:30

Zydus Wellness Ltd GST: जाइडस वेलनेस लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जायडस वेलनेस प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जेडडब्ल्यूपीएल) को वस्तु एवं सेवा कर खुफिया महानिदेशालय, सूरत से एक नोटिस मिला है, जिसमें ब्याज और जुर्माने के साथ 56.33 करोड़ रुपये की जीएसटी मांग की गई है।

Zydus Wellness Ltd said wholly-owned arm received GST demand Rs 56-33 crore along  applicable interest penalty tax authority ZWPL | Zydus Wellness Ltd GST: ब्याज और जुर्माने के साथ 56.33 करोड़ रुपये की जीएसटी?, जायडस वेलनेस लिमिटेड ने कहा- सूरत से नोटिस मिला

सांकेतिक फोटो

Highlightsहेंज इटालिया एसपीए से बौद्धिक संपदा अधिकारों के अधिग्रहण के संबंध में जीएसटी देय था।हेंज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अब जेडडब्ल्यूपीएल में विलय हो गया है।जेडडब्ल्यूपीएल मामले की विस्तृत समीक्षा के आधार पर अगला कदम उठाएगी।

Zydus Wellness Ltd GST: जायडस वेलनेस लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली शाखा को ब्याज और जुर्माने के साथ 56.33 करोड़ रुपये की जीएसटी मांग का नोटिस मिला है। जाइडस वेलनेस लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जायडस वेलनेस प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जेडडब्ल्यूपीएल) को वस्तु एवं सेवा कर खुफिया महानिदेशालय, सूरत से एक नोटिस मिला है, जिसमें ब्याज और जुर्माने के साथ 56.33 करोड़ रुपये की जीएसटी मांग की गई है।

नोटिस में आरोप लगाया गया है कि हेंज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा हेंज इटालिया एसपीए से बौद्धिक संपदा अधिकारों के अधिग्रहण के संबंध में जीएसटी देय था। हेंज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अब जेडडब्ल्यूपीएल में विलय हो गया है।

शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा गया कि जेडडब्ल्यूपीएल मामले की विस्तृत समीक्षा के आधार पर अगला कदम उठाएगी। इस आदेश के कारण कंपनी या जेडडब्ल्यूपीएल की वित्तीय स्थिति, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Web Title: Zydus Wellness Ltd said wholly-owned arm received GST demand Rs 56-33 crore along  applicable interest penalty tax authority ZWPL

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे