जोमैटो के प्लेटफॉर्म शुल्क में 20 फीसद की बढ़ोतरी, अब शेयर मार्केट से फूड डिलीवरी फर्म के लिए आई खुशखबरी

By आकाश चौरसिया | Updated: July 15, 2024 10:37 IST2024-07-15T10:18:46+5:302024-07-15T10:37:51+5:30

जोमैटो ने बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, लखनऊ और एनसीआर क्षेत्र में पहले ही प्लेटफॉर्म शुल्क में 4 से 5 रुपए की बढ़त इन्होंने की थी। फिलहाल, जोमैटो और स्विगी ने पिछले साल ही प्लेटफॉर्म शुल्क 2 रुपए प्रति ऑर्डर में बढ़ोतरी की थी।

Zomato platform fee increased by 20 percent now good news for food delivery firm from stock market | जोमैटो के प्लेटफॉर्म शुल्क में 20 फीसद की बढ़ोतरी, अब शेयर मार्केट से फूड डिलीवरी फर्म के लिए आई खुशखबरी

फाइल फोटो

Highlightsजोमैटो के शेयरों में सोमवार को 3 फीसदी की उछालबेंगलुरु और दिल्ली में 5 रुपए प्रति ऑर्डर के हिसाब से रेट पहले जारी थेजिनमें अब 6 रुपए की दर से बढ़ोतरी प्लेटफॉर्म शुल्क बढ़ा दिए हैं।

नई दिल्ली: जोमैटो के शेयरों में सोमवार को 3 फीसदी की बढ़त मिलती दिखी, जबकि बीते रविवार को स्विगी के साथ इन्होंने प्लेटफॉर्म शुल्क में 6 रु प्रति ऑर्डर बढ़ोतरी की है। जबकि, पहले ये मार्केट यानी बेंगलुरु और दिल्ली में 5 रुपए प्रति ऑर्डर के हिसाब से रेट थे। 

जोमैटो ने बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, लखनऊ और एनसीआर क्षेत्र में पहले ही प्लेटफॉर्म शुल्क में 4 से 5 रुपए की बढ़त इन्होंने की थी। फिलहाल, जोमैटो और स्विगी ने पिछले साल ही प्लेटफॉर्म शुल्क 2 रुपए प्रति ऑर्डर में बढ़ोतरी की थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, स्विगी बेंगलुरु में 7 रुपये का प्लेटफॉर्म शुल्क भी शुरू कर रही है, जिसे हटाकर 6 रुपये कर दिया गया। 

हालांकि, इस बड़े बदलाव के बाद जोमैटो के एक शेयर की कीमत 3.17 प्रतिशत बढ़ते हुए 229.50 रुपए बीएसई में जा पहुंची है। जोमैटो ने पहली तिमाही आय पूर्वावलोकन नोट में, एलारा सिक्योरिटीज ने कहा कि जोमैटो को जून तिमाही में 3,960 करोड़ रुपये का कुल राजस्व दर्ज करने की संभावना है, जो सालाना आधार पर 63.9 प्रतिशत अधिक है, क्योंकि खाद्य वितरण और क्यूकॉमर्स व्यवसाय में वृद्धि जारी है।

गर्मी में टियर वन बाजारों में डिलीवरी पार्टनर्स की कम उपलब्धता और आम चुनावों के कारण ऑर्डर की मात्रा प्रभावित होने के कारण मई 2024 जोमैटो के लिए थोड़ा कम रहा। लेकिन, जून में वॉल्यूम में तेजी आनी शुरू हुई और निकट अवधि में गति बनी रह सकती है, ऐसा उसने कहा। 

फिलहाल, जून की पहली तिमाही में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जोमैटो फूड डिलीवरी 22.9 फीसद साल दर साल के साथ बढ़ोतरी कर रहा है। यह अनुमान लगाता है कि भोजन का औसत ऑर्डर मूल्य (एओवी) साल-दर-साल 2 प्रतिशत ऊपर रहेगा। उससे उम्मीद है कि ब्लिंकिट का समायोजित राजस्व 26 प्रतिशत साल प्रति तिमाही या 153 प्रतिशत साल दर साल बढ़ेगा। हाइपरप्योर के व्यवसाय का समायोजित राजस्व Q1FY25E में 15.7 प्रतिशत QoQ या 78 प्रतिशत साल दर साल बढ़ रहा है।

Web Title: Zomato platform fee increased by 20 percent now good news for food delivery firm from stock market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे