Zomato लिस्ट होने वाली देश की पहली यूनिकॉर्न कंपनी बनी, 53 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ शेयर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 23, 2021 10:56 AM2021-07-23T10:56:30+5:302021-07-23T10:58:25+5:30

जोमैटो (Zomato) आईपीओ लाने वाली पहली स्टार्टअप यूनिकॉर्न है। कंपनी का 9,375 करोड़ का आईपीओ 14 से 16 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसके लिए प्राइस बैंड 72-76 रुपये तय किया गया था।

Zomato lists with 53% premium, becomes first unicorn company | Zomato लिस्ट होने वाली देश की पहली यूनिकॉर्न कंपनी बनी, 53 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ शेयर

Zomato लिस्ट होने वाली देश की पहली यूनिकॉर्न कंपनी बनी, 53 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ शेयर

Highlightsएनएसई (NSE) पर यह 52.63 फीसदी प्रीमियम के साथ 116 रुपये पर लिस्ट हुआ Zomato का शेयरआईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 72 से 76 रुपये था

जोमैटो (Zomato) का शेयर आज अपने इश्यू प्राइस से 53 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। एनएसई (NSE) पर यह 52.63 फीसदी प्रीमियम के साथ 116 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसी तरह बीएसई (BSE) पर इसने 51.32 फीसदी प्रीमियम के साथ 115 रुपये पर अपनी पारी की शुरुआत की। आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 72 से 76 रुपये था। हालांकि जोमैटो के शेयर ने 114 रुपए का निचला स्तर भी बनाया।

Zomato देश की टॉप 100 कंपनियों में शामिल

कंपनी का मार्केट कैप 1.08 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया है। इसके साथ ही कंपनी मार्केट वैल्यू के हिसाब से देश की टॉप 100 कंपनियों में शामिल हो गई। बाजार में गिरावट के बावजूद जोमैटो का शेयर लिस्टिंग पर निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न देने में सफल रहा। पहले यह 27 जुलाई को लिस्ट होना था। कंपनी ने इसे एडवांस में लिस्ट करा दिया है। ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 30-35% बढ़ कर गुरुवार को कारोबार कर रहा था। पिछले 1 साल में जो भी शेयर लिस्ट हुए हैं, उन्होंने लिस्टिंग और उसके बाद निवेशकों को अच्छा फायदा दिया है।

लिस्ट होने वाली पहली यूनिकॉर्न कंपनी बनी Zomato

जोमैटो स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने वाली देश की पहली यूनिकॉर्न कंपनी बन गई है। जोमैटो आईपीओ लाने वाली पहली स्टार्टअप यूनिकॉर्न है। कंपनी का 9,375 करोड़ का आईपीओ 14 से 16 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसके लिए प्राइस बैंड 72-76 रुपये तय किया गया था।

Web Title: Zomato lists with 53% premium, becomes first unicorn company

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे