मुंबई, 29 जून जर्मनी की ऑटो कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी जेडएफ ने मंगलवार को कहा कि वह अगले एक दशक के दौरान भारत में वृद्धि योजनाओं को आकार देने के लिए 20 करोड़ यूरो का निवेश करेगी।
जेडएफ ने कहा कि वह भारत में रणनीतिक रूप से कारोबार को मजबूत बनाने पर खासतौर से जोर देगी।
जेडएफ पांच दशकों से अधिक समय से भारत में है, पूर्व स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों तथा संयुक्त उद्यम भागीदारों के जरिए काम कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।