जी मीडिया का बोर्ड प्रवर्तकों को इक्विटी से जुड़ी प्रतिभूतियां जारी करने पर विचार करेगा
By भाषा | Updated: November 9, 2021 21:30 IST2021-11-09T21:30:24+5:302021-11-09T21:30:24+5:30

जी मीडिया का बोर्ड प्रवर्तकों को इक्विटी से जुड़ी प्रतिभूतियां जारी करने पर विचार करेगा
नयी दिल्ली, नौ नवंबर जी मीडिया कॉरपोरेशन लि. ने मंगलवार को कहा कि एक प्रवर्तक समूह की इकाई के कंपनी में और निवेश करने के प्रस्ताव के बाद उसका निदेशक मंडल अपने प्रवर्तकों को इक्विटी से जुड़ी प्रतिभूतियां जारी करने पर विचार करेगा।
जी मीडिया ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी, शुक्रवार, 12 नवंबर को दूसरी तिमाही परिणामों की मंजूरी के लिए होने वाली निदेशक मंडल की बैठक में "इक्विटी शेयर या कंपनी के इक्विटी शेयरों में परिवर्तनीय इक्विटी से जुड़े प्रतिभूति वॉरंट जारी करने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगी।"
सूचना के मुताबिक निदेशक मंडल जैसा उचित समझे, उस हिसाब से यह एक या एक से अधिक किस्तों में प्रवर्तक समूह की इकाई को तरजीही आधार पर इसे जारी किया जाएगा।
इसके अलावा यह जरूरी मंजूरी के अधीन भी होगा, जिनमें कंपनी के सदस्यों की मंजूरी शामिल है।
इस समय जी मीडिया में प्रवर्तक समूह की 8.52 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जी मीडिया कॉरपोरेशन लि. (पूर्व में जी न्यूज लि.) मीडिया क्षेत्र के दिग्गज सुभाष चंद्रा के नेतृत्व वाले एस्सेल समूह का एक हिस्सा है और छह अलग-अलग भाषाओं में 14 समाचार चैनलों के साथ देश के सबसे बड़े समाचार नेटवर्क में से एक का संचालन करती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।