यूलो ने ओमिदयार, ब्लूम वेंचर्स से जुटाए 20 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: November 10, 2020 16:36 IST2020-11-10T16:36:00+5:302020-11-10T16:36:00+5:30

Yulo raises Rs 20 crore from Omidyar, Bloom Ventures | यूलो ने ओमिदयार, ब्लूम वेंचर्स से जुटाए 20 करोड़ रुपये

यूलो ने ओमिदयार, ब्लूम वेंचर्स से जुटाए 20 करोड़ रुपये

मुंबई, 10 नवंबर स्कूल संचार मंच यूलो ने ओमदियार नेटवर्क इंडिया और ब्लूम वेंचर्स से 20 करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इस राशि का उपयोग वह अपने प्रौद्योगिकी और परिचालन विस्तार में करेगी। कंपनी अगले दो साल में अपने ग्राहक आधार में 10 गुना वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रही है।

यूलो निजी क्षेत्र के स्कूलों के साथ साझेदारी कर उन्हें शिक्षक, छात्र और अभिभावकों के बीच संवाद का ऑनलाइन मंच उपलब्ध कराती है। इसके लिए कंपनी ने मोबाइल ऐप भी विकसित की है।

कंपनी ने कहा कि वर्तमान में वह 200 शहरों में 2,000 स्कूलों को अपनी सेवा दे रही है। उसके मंच से 10 लाख से अधिक छात्र जुड़े हैं।

कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पल्लव पांडे ने कहा, ‘‘ अगले दो साल में हमारी योजना 20,000 स्कूलों को जोड़ने की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yulo raises Rs 20 crore from Omidyar, Bloom Ventures

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे