घर के बंटवारे के विवाद में युवक की हत्या

By भाषा | Updated: July 16, 2021 12:06 IST2021-07-16T12:06:46+5:302021-07-16T12:06:46+5:30

Youth murdered in dispute over partition of house | घर के बंटवारे के विवाद में युवक की हत्या

घर के बंटवारे के विवाद में युवक की हत्या

बलिया (उप्र) 16 जुलाई जिले के बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के काजीपुरा मुहल्ले में घर के बंटवारे के विवाद में 45 वर्षीय युवक की चाकू से वार कर हत्या करने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में युवक के दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के काजीपुरा मुहल्ले में बृहस्पतिवार शाम अशरफ (45) का घर के बंटवारे को लेकर अपने भाइयों से विवाद हो गया। इस दौरान अशरफ पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

  बलिया शहर कोतवाली के प्रभारी बाल मुकुंद मिश्र ने बताया कि मृतक की पत्नी नजमा की शिकायत पर शुक्रवार को मृतक के दो सगे भाई सोनू और इजहार तथा भांजे फिरोज पर हत्या के आरोप में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि मृतक का अपने भाइयों से घर के कमरे के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth murdered in dispute over partition of house

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे