भारत में साझेदारों के जरिए कई तरह की वित्तीय सेवाएं प्रदान करेगी शाओमी

By भाषा | Published: August 22, 2021 07:25 PM2021-08-22T19:25:19+5:302021-08-22T19:25:19+5:30

Xiaomi to provide a range of financial services through partners in India | भारत में साझेदारों के जरिए कई तरह की वित्तीय सेवाएं प्रदान करेगी शाओमी

भारत में साझेदारों के जरिए कई तरह की वित्तीय सेवाएं प्रदान करेगी शाओमी

शाओमी भारत में भुगतान, ऋण और बीमा के क्षेत्र में कई तरह की वित्तीय सेवाएं प्रदान करने की अपनी कोशिश के तहत गोल्ड लोन, क्रेडिट लाइन कार्ड और बीमा उत्पाद पेश करेगी। शाओमी की भारतीय इकाई के प्रमुख मनु जैन ने यह जानकारी दी। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि ये वित्तीय सेवाएं एक्सिस बैंक, आईडीएफसी बैंक, आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड, स्टैशफिन, मनी व्यू, अर्ली सैलरी और क्रेडिट विद्या जैसे संगठनों के साथ साझेदारी में पेश की जाएंगी। जैन ने कहा कि एक लाख रुपये तक के व्यक्तिगत ऋण के लिए क्यूरेटेड मार्केटप्लेस 'एमआई क्रेडिट' को लेकर 2019 में बहुत उत्साह देखा गया और एक लाख से अधिक ऋण पहले ही वितरित किए जा चुके हैं। हालांकि जैसे ही महामारी की मार पड़ी, उसके ऋणदाता भागीदारों ने पीछे हटना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, "गुजरी तिमाहियों में एमआई क्रेडिट या एमआई फाइनेंशियल सर्विसेज के भविष्य के बारे में दोबारा विचार किया गया। हम अब फिर से इस विशेष मंच को विकसित कर रहे हैं। वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही की तुलना में 2020-21 की पहली तिमाही में हमने 95 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही की तुलना में 2020-21 की पहली तिमाही में हमने 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Xiaomi to provide a range of financial services through partners in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे