शाओमी ने भारत के प्रीमियम स्मार्टफोन वर्ग में मजबूत वृद्धि दर्ज की
By भाषा | Updated: July 5, 2021 21:41 IST2021-07-05T21:41:10+5:302021-07-05T21:41:10+5:30

शाओमी ने भारत के प्रीमियम स्मार्टफोन वर्ग में मजबूत वृद्धि दर्ज की
नयी दिल्ली, पांच जुलाई चीनी मोबाइल फोन कंपनी शाओमी ने अपने 'एमआई' ब्रांड के साथ भारत के मिड एवं प्रीमियम स्मार्ट फोन वर्ग में पिछली कुछ तिमाहियों में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की है और 20,000 से 45,000 रुपए के वर्ग में 14 से 15 प्रतिशत बाजार पर कब्जा कर लिया है।
शाओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी ने महंगे उपकरणों की मांग के जोर पकड़ने के साथ अपने 'एमआई' और 'रेडमी' ब्रांड को अलग-अलग वर्गों में पेश करने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा, "उद्योग के औसत बिक्री मूल्यों (एएसपी) में लगातार वृद्धि हो रही है। हमने जब 2014-15 में शुरुआत की थी, बाजार का एएसपी 6,000 से 7,000 रुपए हुआ करता था। 2019 में यह बढ़कर 12,000 रुपए हो गया और अब करीब 13,000 से 15,000 रुपए है। इसका मतलब है कि ज्यादा से ज्यादा लोग 20,000 रुपए और उससे अधिक के महंगे उपकरण खरीदने की योजना बना रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।