बीबीआईएन उप-क्षेत्र बहु-मॉडल संपर्क के लिए मिलकर काम करे : कट्स इंटरनेशनल
By भाषा | Updated: September 5, 2021 17:25 IST2021-09-05T17:25:33+5:302021-09-05T17:25:33+5:30

बीबीआईएन उप-क्षेत्र बहु-मॉडल संपर्क के लिए मिलकर काम करे : कट्स इंटरनेशनल
शोध कंपनी कट्स इंटरनेशनल ने रविवार को कहा की बांग्लादेश-भूटान-भारत-नेपाल (बीबीआईएन) उप-क्षेत्र को बहु-मॉडल संपर्क बढ़ाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। इससे इन देशों के बीच व्यापार संबंधों को बढ़ाने में मदद मिलेगी। कट्स इंटरनेशनल की तरफ से 'अंतरमॉडल परिवहन संपर्क' विषय पर आयोजित वेबिनार में चर्चा करने के दौरान यह बात कही गई। कट्स इंटरनेशनल के कार्यकारी निदेशक बिपुल चटर्जी ने कहा कि भारत की आगामी राष्ट्रीय बहु-मॉडल कनेक्टिविटी योजना जैसी पहल लॉजिस्टिक के मामले में उप-क्षेत्र की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि इसे बिम्सटेक मास्टर प्लान जैसी परिवहन कनेक्टिविटी पहल को व्यापक रूप में देखा जाना चाहिए। बीबीआईएन उप-क्षेत्र वर्तमान में दुनिया में सबसे कम एकीकृत उप-क्षेत्रों में से एक है और इसका अंतर-क्षेत्रीय व्यापार काफी कम है। यह मात्र चार प्रतिशत है। चटर्जी ने कहा, ‘‘बांग्लादेश-भूटान-भारत-नेपाल (बीबीआईएन) उप-क्षेत्र को बहु-मॉडल संपर्क के लिए मिलकर एक दृष्टिकोण विकसित करना चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।