कोलार में विस्ट्रॉन की आईफोन फैक्ट्री 20 दिन में चालू हो जाएगी: मंत्री

By भाषा | Updated: December 27, 2020 23:06 IST2020-12-27T23:06:11+5:302020-12-27T23:06:11+5:30

Wistron's iPhone factory in Kolar to be operational in 20 days: Minister | कोलार में विस्ट्रॉन की आईफोन फैक्ट्री 20 दिन में चालू हो जाएगी: मंत्री

कोलार में विस्ट्रॉन की आईफोन फैक्ट्री 20 दिन में चालू हो जाएगी: मंत्री

कोलार, 27 दिसंबर कर्नाटक के श्रम मंत्री शिवराम हेब्बर ने रविवार को भरोसा जताया कि कोलार में ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन कॉरपोरेशन की आईफोन निर्माण सुविधा पूरी तरह से चालू हो जाएगी और अगले 20 दिनों में उत्पादन के लिए तैयार हो जाएगी।

विस्ट्रॉन कॉर्प के अधिकारियों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए हेब्बर ने कहा कि मैंने कंपनी के अधिकारियों से बात की है और उन्होंने संकेत दिया है कि अगले 20 दिनों में फैक्ट्री चालू हो जाएगी।

कोलार जिले के नरसापुरा स्थित विस्ट्रॉन की विनिर्माण इकाई में मजदूरों ने वेतन और ओवरटाइम के भुगतान में कथित देरी को लेकर 12 दिसंबर को तोड़फोड़ कर दी थी।

विस्ट्रॉन ने शुरू में 437.7 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया था लेकिन बाद में कहा कि नुकसान लगभग 50 करोड़ रुपये तक हुआ है।

मंत्री महोदय ने कहा कि उन्हें घटना के बारे में पूरा ब्यौरा नहीं मिल सका क्योंकि कारखाने के वरिष्ठ अधिकारी उपलब्ध नहीं थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wistron's iPhone factory in Kolar to be operational in 20 days: Minister

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे