विप्रो का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 27.7 प्रतिशत बढ़कर 2,972 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Published: April 15, 2021 08:46 PM2021-04-15T20:46:04+5:302021-04-15T20:46:04+5:30

Wipro's fourth quarter net profit up 27.7 percent at Rs 2,972 crore | विप्रो का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 27.7 प्रतिशत बढ़कर 2,972 करोड़ रुपये पर

विप्रो का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 27.7 प्रतिशत बढ़कर 2,972 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी विप्रो का बीते वित्त वर्ष की 31 मार्च, 2021 को समाप्त चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 27.7 प्रतिशत बढ़कर 2,972 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

भारतीय लेखा मानकों के अनुसार, इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 2,326.1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने आगामी तिमाहियों में वृद्धि की मजबूत रफ्तार कायम रहने का भरोसा जताया है।

कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 3.4 प्रतिशत बढ़कर 16,245.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 15,711 करोड़ रुपये थी।

विप्रो के कारोबार में मुख्य हिस्सा आईटी सेवाओं का रहता है। कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में इस खंड में उसकी आय 219.5 करोड़ से 223.8 करोड़ डॉलर रहने की उम्मीद है। यह तिमाही दर तिमाही आधार पर दो से चार प्रतिशत की वृद्धि होगी।

मार्च तिमाही में कंपनी की आईटी सेवाओं से आय 215.24 करोड़ डॉलर रही। यह इससे पिछली तिमाही की तुलना में 3.9 प्रतिशत अधिक है।

विप्रो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक थेरी डेलपोर्ट ने कहा, ‘‘चौथी तिमाही में हमारी रफ्तार इससे पिछली तिमाही में दर्ज तेजी के जरिये हुई। हमने राजस्व में अच्छी वृद्धि दर्ज की। हमारे ऑर्डर भी अच्छे रहे।’’

डेलपोर्ट ने कहा कि इससे अगली तिमाही और अगले वित्त वर्ष का मंच तैयार हो गया है।

बीते पूरे वित्त वर्ष यानी 2020-21 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 10,796.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष (2019-20) में 9,722.3 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की परिचालन आय 1.5 प्रतिशत बढ़कर 61,943 करोड़ रुपये रही, जो 2019-20 में 61,023.2 करोड़ रुपये थी।

विप्रो के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) जतिन दलाल ने कहा कि कंपनी के परिचालन मार्जिन में सालाना आधार पर 3.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह वृद्धि वेतनवृद्धि प्रभाव शामिल करने के बाद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wipro's fourth quarter net profit up 27.7 percent at Rs 2,972 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे