विप्रो 11.70 करोड़ डालर में एम्पिओन का अधिग्रहण करेगी

By भाषा | Updated: April 1, 2021 17:06 IST2021-04-01T17:06:27+5:302021-04-01T17:06:27+5:30

Wipro to acquire Ampion for $ 1170 million | विप्रो 11.70 करोड़ डालर में एम्पिओन का अधिग्रहण करेगी

विप्रो 11.70 करोड़ डालर में एम्पिओन का अधिग्रहण करेगी

नयी दिल्ली, एक अप्रैल सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह 11.70 करोड़ डालर (करीब 857 करोड़ रुपये) में आस्ट्रेलिया स्थित साइबर सुरक्षा उपलब्ध कराने वाली कंपनी एम्पिओन का अधिग्रहण करेगी।

विप्रो ने नियामकीय सूचना में कहा है कि एम्पिओन का अधिग्रहण विप्रो के लिये साइबर सुरक्षा, परिचालन बढ़ाने और गुणवत्तापूर्ण इंजीनियरिंग सेवायें उपलब्ध कराने की दिशा में महतवपूर्ण कदम होगा। इससे कंपनी के आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड स्थित ग्राहकों और दूसरे पक्षों के साथ प्रतिबद्धता को और मजबूती मिलेगी।

कंपनी ने कहा है कि यह अधिग्रहण विभिन्न शतों के पूरा होने पर निर्भर करेगा। इसके लिये कई नियामकीय मंजूरियां भी लेनी होंगी और उम्मीद की जाती है कि यह 30 जून 2021 को समाप्त होने वाली तिमाही के अंत तक पूरा हो जायेगा।

नियामकीय सूचना में कहा गया है, ‘‘सौदा 11.70 करोड़ अमेरिकी डालर में हुआ है।’’

एम्पिओन का मुख्यालय मेलबर्न में है। उसके सिडनी, ब्रिस्बेन और केनबरा में भी कार्यालय हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wipro to acquire Ampion for $ 1170 million

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे