विंडलास बायोटेक ने एंकर निवेशकों से 120 करोड़ रुपये जुटाए
By भाषा | Updated: August 3, 2021 22:24 IST2021-08-03T22:24:30+5:302021-08-03T22:24:30+5:30

विंडलास बायोटेक ने एंकर निवेशकों से 120 करोड़ रुपये जुटाए
नयी दिल्ली, तीन अगस्त विंडलास बायोटेक ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले एंकर निवेशकों से 120 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं। कंपनी का आईपीओ बुधवार को खुल रहा है। विंडलास बायोटेक फार्मास्युटिकल फार्मूलेशन की विनिर्माता है।
बीएसई की वेबसाइट पर डाले गए सर्कुलर के अनुसार कंपनी ने 22 कोषों को 460 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 26,18,706 शेयर आवंटित करने का फैसला किया। इससे कंपनी ने कुल 120.46 करोड़ रुपये जुटाए।
बोली प्रक्रिया में शामिल होने वाले एंकर निवेशकों में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, यूटीआई एमएफ, सुंदरम एमएफ, कुबेर इंडिया फंड, बीएनपी परिबा आर्बिट्रेज, इलारा इंडिया अपॉरच्यूनिटीज फंड, केनरा एचएसबीसी ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।