अमरावती, सात अगस्त केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के पोंडुरु में एक टेक्सटाइल क्लस्टर स्थापित करने की संभावना तलाशी जाएगी।
'पोंडुरु खादर' (खादी) आंध्र प्रदेश के सबसे प्रसिद्ध हथकरघा ब्रांडों में से एक है और इसे विश्वस्तर पर भी व्यापक रूप से जाना जाता है।
केंद्रीय वित्त मंत्री ने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर पोंडुरु में एक कार्यक्रम में भाग लिया।
सीतारमण ने कहा, "पोंडुरु खादी की अंतरराष्ट्रीय पहचान है, लेकिन बुनकर विभिन्न कारणों से अपनी उपज का लाभकारी मूल्य अर्जित नहीं कर पाते हैं। मैं केंद्रीय कपड़ा मंत्री से बात करूंगी और पोंडुरु में एक टेक्सटाइल क्लस्टर स्थापित करने की संभावना तलाशी जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।