कौन हैं राजीव गुप्ता?, जीएसटी विभाग ने किया सम्मानित, मेक इन इंडिया को दे रहे बढ़ावा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 7, 2025 18:47 IST2025-07-07T18:37:57+5:302025-07-07T18:47:25+5:30

मेरठ के मोहकमपुर में स्थित कंपनी द्वारा जीएसटी के प्रति दिखाई गई ईमानदारी और नियमित अनुपालन करने के लिए यह सम्मान राजीव गुप्ता को प्रदान किया गया था।

Who is Rajeev gupta Honoured GST department promoting Make in India Panther | कौन हैं राजीव गुप्ता?, जीएसटी विभाग ने किया सम्मानित, मेक इन इंडिया को दे रहे बढ़ावा

file photo

Highlightsवित्तीय अनुशासन और टैक्स कंप्लायंस में भी एक मिसाल कायम की है।कारोबारी इकाई की नीति और नैतिकता का परिचायक होता है।

मेरठः भारतीय कर प्रणाली में पारदर्शिता को बढ़ावा देने की दिशा में शानदार काम करने वाली और योगदान देने वाली कंपनियों को सम्मानित किया जाता है। इसी क्रम में जीएसटी विभाग पैंथर ई-रिक्शा के एमडी राजीव गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर चुका है। साथ ही इनके मेक इन इंडिया मुहिम को आगे बढ़ाने में सहयोग करने की भी प्रशंसा हो रही है। मेरठ के मोहकमपुर में स्थित कंपनी द्वारा जीएसटी के प्रति दिखाई गई ईमानदारी और नियमित अनुपालन करने के लिए यह सम्मान राजीव गुप्ता को प्रदान किया गया था।

राजीव की अगुवाई में कंपनी ने ई-वाहन निर्माण क्षेत्र में एक मजबूत पहचान बनाने के साथ ही वित्तीय अनुशासन और टैक्स कंप्लायंस में भी एक मिसाल कायम की है। जीएसटी जैसी कर प्रणाली में समय पर रिटर्न फाइल करना, पारदर्शी लेन-देन को बढ़ावा देना और सरकार के साथ सहयोगपूर्ण रुख अपनाना किसी भी कारोबारी इकाई की नीति और नैतिकता का परिचायक होता है।

पैंथर ई-रिक्शा ने इन सभी मानदंडों पर खरा उतरते हुए टैक्स अनुपालन के उच्चतम मानकों को अपनाया है।कंपनी देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा दे रहा है। राजीव की यह सोच मेक इन इंडिया में भी योगदान दे रही है। वर्तमान में कंपनी 95 प्रतिशित तक भारत में बने पार्ट्स का ही इस्तेमाल कर रही है।

Web Title: Who is Rajeev gupta Honoured GST department promoting Make in India Panther

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे