अगर भारत लौटा विजय माल्या तो जेल में देनी होगीं ये सुविधाएं, ब्रिटेन की कोर्ट को भारत सरकार देगी इनकी लिस्ट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 3, 2018 12:41 PM2018-08-03T12:41:53+5:302018-08-03T12:41:53+5:30

विजय माल्या मामले की सुनवाई कर रही ब्रिटेन की अदालत ने भारतीय प्रशासन से आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर-12 का तीन हफ्ते में वीडियो मांगा है।

when vijay mallya back to india, he lives in barrack 12 of arthur road jail | अगर भारत लौटा विजय माल्या तो जेल में देनी होगीं ये सुविधाएं, ब्रिटेन की कोर्ट को भारत सरकार देगी इनकी लिस्ट

अगर भारत लौटा विजय माल्या तो जेल में देनी होगीं ये सुविधाएं, ब्रिटेन की कोर्ट को भारत सरकार देगी इनकी लिस्ट

 विजय माल्या को प्रत्यर्पण मामले में लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट्स कोर्ट द्वारा हाल ही में जमानत दी गई है। अब मामले की सुनवाई कर रही ब्रिटेन की अदालत ने भारतीय प्रशासन से आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर-12 का तीन हफ्ते में वीडियो मांगा है। कोर्ट ने ये वीडियो इसलिए मांगा है क्योंकि माल्या के वकील ने इस पर सवाल खड़े किए थे।

 वहीं,  कोर्ट ने सुनवाई के दौरान भारतीय बैंकों के 9000 करोड़ रुपये लेकर भड़ोगा करारे गए विजय माल्या के प्रत्यर्पण के संकेत दिए हैं। अब इस मामले की अंतिम सुनवाई की तारीख 12 सितंबर को होगी। अगर ब्रिटेन की कोर्ट से सुनवाई के बाद माल्या भारत आते हैं तो वह बैरक नंबर-12 की ही जेल में रहेंगे।बैरक नंबर 12 में  अभिनेता संजय दत्त, मपीटर मुखर्जी और कसाब जैसों को बंद किया जा चुका है। ऐसे में लंदन कोर्ट में सरकार की तरफ से दावा किया गया कि इस सेल में साफ हवा, रोशनी और आंगन की भी व्यवस्था है।

जेल में व्यवस्था

माल्या के जेल को लेकर किए गए सवाल पर बताया गया है कि जेल में हवा , रोशनी और खिड़की दी गई है।  बैरक 12 में आंगन है, जिससे कैदियों को सूरज की सीधी रोशनी भी मिलती है। इतना ही नहीं इसमें सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। साथ ही सेल के बाद 24 घंटे पुलिसबल की तैनाती रहती है।

 बैरक की हर सेल में आमतौर पर 10 से 15 कैदियों को रखा जाता है। वहीं, कैदियों की 24 घंटे में चार बार खान-पान उपलब्ध कराया जाता है। सुबह 6 बजे से 7 बजे के बीच नाश्ता दिया जाता है, दोपहर में भोजन दिया जाता है, शाम में 4.30 बजे के करीब स्नैक्स दिया जाता है और शाम में 7 बजे रात का भोजन दिया जाता है।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: when vijay mallya back to india, he lives in barrack 12 of arthur road jail

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे