क्या है यूनिफॉर्म मोबिलिटी कार्ड?, एक ही कार्ड से मेट्रो, बस से लेकर ई-रिक्शा तक की सवारी कर सकेंगे लोग, जानिए खासियत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 10, 2025 20:59 IST2025-07-10T20:58:25+5:302025-07-10T20:59:32+5:30

इंदौर के सार्वजनिक परिवहन साधनों की भुगतान प्रणाली के लिए ‘यूनिफॉर्म मोबिलिटी कार्ड’ पेश करने के बारे में अध्ययन कर रहे हैं।

What Uniform Mobility Card People able travel from metro bus to e-rickshaw a single card know special features | क्या है यूनिफॉर्म मोबिलिटी कार्ड?, एक ही कार्ड से मेट्रो, बस से लेकर ई-रिक्शा तक की सवारी कर सकेंगे लोग, जानिए खासियत

file photo

Highlightsशुरुआत में इस कार्ड को मेट्रो रेल और बसों के लिए पेश किया जाएगा। ऐप-आधारित कैब सेवाओं और ई-रिक्शा को भी जोड़ा जा सकता है। "मध्य प्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव’’ की तैयारियों का जायजा लिया।

इंदौरः मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ऐसा भुगतान कार्ड पेश करने पर विचार कर रही है जिसके जरिये लोग मेट्रो रेल से लेकर ई-रिक्शा तक में सफर कर सकेंगे। नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। विभाग के आयुक्त संकेत भोंडवे ने इंदौर में संवाददाताओं को बताया,‘‘हम इंदौर के सार्वजनिक परिवहन साधनों की भुगतान प्रणाली के लिए ‘यूनिफॉर्म मोबिलिटी कार्ड’ पेश करने के बारे में अध्ययन कर रहे हैं।

शुरुआत में इस कार्ड को मेट्रो रेल और बसों के लिए पेश किया जाएगा। बाद में इससे ऐप-आधारित कैब सेवाओं और ई-रिक्शा को भी जोड़ा जा सकता है।’’ भोंडवे ने बताया कि इंदौर में प्रस्तावित ‘यूनिफॉर्म मोबिलिटी कार्ड’ के बारे में मुंबई स्थित ‘नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया’ (एनपीसीआई) से चर्चा की गई है।

उन्होंने यह भी बताया कि आवास और शहरी विकास निगम (हुडको) निकट भविष्य में मध्यप्रदेश सरकार को 50,000 करोड़ रुपये का कर्ज दे सकता है। उन्होंने कहा,‘‘राज्य सरकार को हुडको के इस कर्ज से नगरीय निकायों के वित्तपोषण में मदद मिलेगी।’’ भोंडवे ने इंदौर में शुक्रवार को आयोजित किए जाने वाले "मध्य प्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव’’ की तैयारियों का जायजा लिया।

अधिकारियों ने बताया कि शहरी विकास की योजनाओं पर केंद्रित इस सम्मेलन का मुख्यमंत्री मोहन यादव उद्घाटन करेंगे और होटल उद्योग, पर्यटन, रियल एस्टेट और बुनियादी ढांचा जैसे क्षेत्रों के प्रमुख निवेशकों से संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि एक दिवसीय सम्मेलन में 1,500 से अधिक निवेशक, उद्योगपति और कॉर्पोरेट प्रतिनिधि शामिल होंगे। भाषा हर्ष नोमान नोमान

Web Title: What Uniform Mobility Card People able travel from metro bus to e-rickshaw a single card know special features

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे