पश्चिम बंगाल सरकार ने यास प्रभावित तटीय इलकों में वितरित किए धान के उपयुक्त बीज

By भाषा | Updated: July 4, 2021 18:25 IST2021-07-04T18:25:42+5:302021-07-04T18:25:42+5:30

West Bengal government distributed suitable paddy seeds in the affected coastal areas | पश्चिम बंगाल सरकार ने यास प्रभावित तटीय इलकों में वितरित किए धान के उपयुक्त बीज

पश्चिम बंगाल सरकार ने यास प्रभावित तटीय इलकों में वितरित किए धान के उपयुक्त बीज

कोलकाता चार जुलाई पश्चिम बंगाल तटीय क्षेत्रों में चक्रवाती तूफ़ान यास से प्रभावित किसानों की मदद करने के लिए राज्य सरकार ने धान के विशेष प्रकार बीज वितरित किए हैं। इन किस्मों के धान की पौध मिट्टी में खारापन घटाती हैं और धान की उपज भी अच्छी होती है।

राज्य के कृषि विभाग ने उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मेदिनीपुर इन तीन तटीय जिलों में किसानों को कुल 1,290 टन 'नोना सोर्नो' धान के बीज वितरित किए हैं। ये तीन जिले यास चक्रवात से सबसे अधिक प्रभावित हुए थे। इन बीजों के वितरण पर 11 करोड़ का खर्च आया है।

राज्य के कृषि मंत्री शोभंडेब चट्टोपाध्याय ने कहा, ‘हमने मुख्य मंत्री के दिशा-निर्देशों के तहत जमीन में खारेपन को दूर करने में सहयक धान के कई बीजों का चयन किया है जो किसानों के बीच बांटे गए है और इससे उन्हें फायदा भी हुआ हैं।’

गौरतलब है कि वर्ष 2020 में आये अंफान तूफ़ान के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कृषि विभाग से इन तरह की परेशानियों का कोई समाधान करने का आग्रह किया था। जिसके बाद अब विभाग ने नोना सुबरना, नोनाश्री, धीरेन, दूधेश्वर, कलमा, 'नोना सोर्नो' के गोसाबा-1 आदि धान की किस्मों की पहचान की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal government distributed suitable paddy seeds in the affected coastal areas

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे