Walmart layoffs: एक झटके में सैकड़ों कर्मचारियों को किया बाहर, वॉलमार्ट के डलास, अटलांटा तथा टोरंटो कार्यालयों में ताला!

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 15, 2024 11:04 IST2024-05-15T11:03:59+5:302024-05-15T11:04:48+5:30

Walmart layoffs: वॉलमार्ट के डलास, अटलांटा तथा टोरंटो कार्यालयों के श्रमिकों व कर्मियों को बेंटनविले, अर्कांसस, होबोकेन (न्यू जर्सी) और सैन फ्रांसिस्को बे एरिया स्थित कार्यालयों में स्थानांतरित करना होगा।

Walmart layoffs Hundreds corporate jobs cut one fell swoopWalmart's Dallas, Atlanta and Toronto offices locked workers to be relocated | Walmart layoffs: एक झटके में सैकड़ों कर्मचारियों को किया बाहर, वॉलमार्ट के डलास, अटलांटा तथा टोरंटो कार्यालयों में ताला!

file photo

Highlights‘वॉलमार्ट स्टाफ मेमो’ में छंटनी के कारण का उल्लेख नहीं किया गया। वॉलमार्ट के प्रवक्ता ने भी इस संबंध में किए गए सवाल का तत्काल कोई जवाब नहीं दिया।वॉलमार्ट की भारत में उपस्थिति फ्लिपकार्ट समूह के माध्यम से है।

Walmart layoffs: नए वित्त 2023-24 वर्ष में आफत आन पड़ी है। कई कंपनियों में छंटनी का दौर चल रहा है। अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी वॉलमार्ट ने एक झटके में सैकड़ों कर्मचारियों को बाहर किया। सैकड़ों कॉर्पोरेट नौकरियों में कटौती कर रहा है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट ने खुलासा किया है। वॉलमार्ट ने छंटनी की घोषणा की है जिससे सैकड़ों लोगों की नौकरियां प्रभावित होंगी। कंपनी के अनुसार, इसके साथ ही वॉलमार्ट के डलास, अटलांटा तथा टोरंटो कार्यालयों के श्रमिकों व कर्मियों को बेंटनविले, अर्कांसस, होबोकेन (न्यू जर्सी) और सैन फ्रांसिस्को बे एरिया स्थित कार्यालयों में स्थानांतरित करना होगा।

‘द एसोसिएटेड प्रेस’ के पास मौजूद ‘वॉलमार्ट स्टाफ मेमो’ में छंटनी के कारण का उल्लेख नहीं किया गया। केवल इतना कहा गया,‘‘हमारे व्यवसाय के कुछ हिस्सों में बदलाव किए गए हैं’’ जिसके परिणामस्वरूप छंटनी की जा रही है। वॉलमार्ट के प्रवक्ता ने भी इस संबंध में किए गए सवाल का तत्काल कोई जवाब नहीं दिया।

पिछले साल कहा था कि उसे उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष 2026 के अंत तक उसके 65 प्रतिशत स्टोर ऑटोमेशन द्वारा सेवा प्रदान कर दिए जाएंगे। वॉलमार्ट ने फरवरी 2023 में अपने तीन अमेरिकी प्रौद्योगिकी केंद्रों को भी बंद कर दिया था। 31 जनवरी, 2024 तक वॉलमार्ट ने लगभग 2.1 मिलियन सहयोगियों को रोजगार दिया।

भारत में वॉलमार्टः  वॉलमार्ट की भारत में उपस्थिति फ्लिपकार्ट समूह के माध्यम से है। 2018 में 16 बिलियन डॉलर में बहुमत हिस्सेदारी हासिल की थी। फ्लिपकार्ट ग्रुप में फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, फ्लिपकार्ट होलसेल, फ्लिपकार्ट हेल्थ+, क्लियरट्रिप शामिल हैं। वॉलमार्ट PhonePe, Flipkart UPI का मूल संगठन भी है।

Web Title: Walmart layoffs Hundreds corporate jobs cut one fell swoopWalmart's Dallas, Atlanta and Toronto offices locked workers to be relocated

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे